प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हालिया इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर खुलासा किया है। पीएम मोदी के अनुसार, वायुसेना के अधिकारियों ने किन्हीं कारणों से एयर स्ट्राइक की तारीखें बदलने का सुझाव दिया था, लेकिन पीएम मोदी ने तय तारीख को ही स्ट्राइक करने के निर्देश दिए। हालांकि इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी कुछ ऐसा कह गए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि “जिस दिन वायुसेना को एयर स्ट्राइक करनी थी, उस दिन मौसम खराब था और विशेषज्ञों ने सोच-विचार के बाद सलाह दी कि हमें एयर स्ट्राइक किसी और दिन करनी चाहिए। पीएम ने बताया कि उनके मन में दो सवाल आए कि एक तो गोपनीयता भंग होने का खतरा था, दूसरा मैंने सोचा कि इतने बादल हैं, बारिश हो रही है कि हम रडार से बच सकते हैं, हमें इसका फायदा भी मिल सकता है। आखिरकार काफी सोच-विचार के बाद एयर स्ट्राइक करने का फैसला किया गया।”

इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी को ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग की वजह है कि रडार बादलों के बीच से भी विमानों का पता लगा सकते हैं। ऐसे में पीएम मोदी का बादलों में विमानों के छिप जाने की दलील किसी के गले नहीं उतर रही है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी मीम्स बनाए जा रहे हैं। लोग ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। कई कांग्रेस नेताओं ने तो पीएम मोदी के इस बयान को हाथों-हाथ लिया है और उनकी आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए हैं।

 

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बीती फरवरी में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी। यह बमबारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित ठिकानों पर की गई। दावे किए गए कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए। हालांकि पाकिस्तान इन दावों को नकारता आ रहा है। भाजपा सरकार एयर स्ट्राइक को अपनी उपलब्धि के तौर पर दिखा रही है और चुनावों को दौरान जमकर राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रही है।