8 मई सोमवार को तमिलनाडु के 12 वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गये। रिजल्ट सामने आने के बाद एक मजदूर के घर खुशियों की बाढ़ आ गई। लोग बधाई देने पहुंचने लगे। यह घर था मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले सरवन कुमार का, जिनकी बेटी नंदनी ने बोर्ड का एग्जाम दिया था और कॉपी चेक करने वाले शिक्षक एक नंबर भी नहीं काट पाए। नंदनी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है।

नंदिनी ने हासिल किये 100 प्रतिशत नंबर

 तमिलनाडु के डिंडीगुल के रहने वाले सरवन कुमार की बेटी नंदिनी अन्नामलाईयार गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और 12वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत नंबर हासिल कर लिया। नंदिनी ने 600/600 अंक लाकर अपने स्कूल, शिक्षकों और माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। नंदनी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि मैं 8 से 9 घटें तक पढ़ाई करती थी जिससे सभी विषयों में अच्छी पकड़ मिली।

जमकर हो रही है नंदिनी की तारीफ

सोशल मीडिया पर लोग नंदनी के नंबर को देखकर जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि यह बात मेरे घर वालों को मत बताना, वरना पिता जी मेरी पिटाई कर देंगे। दीपांशु नाम के यूजर ने लिखा कि यह खबर मेरे घरवालों को किसी कीमत पर नहीं मिलनी चाहिए। शिवेश नाम के यूजर ने लिखा कि ये है पापा की शेरनी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये तो 12वीं का रिजल्ट है लेकिन आगे और भी परिक्षायें देनी और पास करनी है।

एक यूजर ने लिखा कि मुझे ख़ुशी है इस लड़की ने तो कमाल कर दिया लेकिन मुझे इस बात का दुःख है कि इस खबर को पढ़ते ही मेरे पिता जी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और मेरी पिटाई कर देंगे। एक यूजर ने लिखा कि पापा की परियां तो बहुत देखी तो अब माँ की शेरनी से भी मिल लो। प्रीति नाम की यूजर ने लिखा कि सुख सुविधा के अभाव में अगर कोई इतना अच्छा नंबर लेकर आ रहा है तो उसे सैल्यूट तो बनता है।

आपको बता दें कि साइंस स्ट्रीम में 96.32 पर्सेंट, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.63 पर्सेंट, आर्ट्स स्ट्रीम में 81.89 पर्सेंट और वोकेशनल में 82.11 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने सभी बच्चों को बधाई दी है और माता-पिता से अनुरोध किया है, बच्चे चाहे जितना नंबर हासिल किये हों उनका हौसला बढ़ाया जाना चाहिए।