Hapur nagin revenge: यूपी के हापुड़ से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है, यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपेरे बीन बजाकर नागिन को खोजते नजर आ रहे हैं। इस घटना की पूरे गांव में चर्चा है, वीडियो में सपेरे के आस-पास पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं। दोनों मिलकर नागिन को खोज रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि नागिन कथित तौर पर नाग का बदला ले रही है। नागिन के डर से पूरे गांव में दहशत है, इस कारण लोग गांव छोड़कर जाने लगे हैं।
असल में हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर में एक जहरीली नागिन का दहशत फैला हुआ है। नागिन ने अब तक 5 लोगों को डस लिया है, जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे हैं। इसके अलावा नागिन ने दो और लोगों को डसा है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, इनकी हालत में गंभीर है। लोगों का कहना है कि नाग-नागिन के जोड़े की सांपिन है जो लोगों को चुन-चुनकर डस रही है। गांव के लोगों का कहना है कि नागिन बदला ले रही है।
गांव के लोगों का दावा नाग का बदला ले रही नागिन
गांव के लोगों के डसने के बाग लोगों ने इसकी जानकारी वनविभाग को दी। इसके बाद वन विभाग के लोग आए और एक सांप को पकड़कर ले गए। हालांकि उसी रात एक अन्य महिला को भी सांप ने डस लिया। गांव के लोगों का कहना है कि वन विभाग ने जिस सांप को पकड़ा वह दूसरा है। नागिन अभी भी बाहर है, जो लोगों को डसकर बदला ले रही है। नागिन को पकड़ने के लिए वन विभाग के लोग आए लेकिन वे सफल न हो सके। इसके बाद पुलिस ने सपेरों को बुलाया।
कई घंटों तक सपेरों के साथ पुलिस की टीम नागिन को पकड़ने की कोशिश करती रही मगर सफलता हाथ नहीं लगी। सपेरों के साथ नागिन खोजने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, हालाांकि वन विभाग का कहना है कि वे फिर ले नागिर को खोजेंगे। इस बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए गांव छोड़कर जा रहे हैं। आप नीचे देखिए वायरल वीडियो।