नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अक्सर अपने चुटकीले बयानों और पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अपनी बात को मजेदार ढंग से रखना हो या फिर सवालों के करारा जवाब देना हो… हर कोई तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के सेंस ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ करता है। अब तेमजेन से एक शख्स ने अजीब ही डिमांड की, जिस पर वह कंफ्यूज हो गए और लोगों से पूछा कि बताओ अब क्या करना चाहिए?
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के पास एक मेल आया, जिसमें लिखा गया था, ‘सर, 31 अक्टूबर को मैं पहली बार अपनी ड्रीम गर्ल्स के साथ डेट पर जा रहा हूं लेकिन मेरे पास कोई नौकरी नहीं है। मुझे आपसे मदद की जरूरत है कृपया कुछ करें।’ अपने पास आए इस मेल को शेयर कर तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने लोगों से राय मांगी।
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने शेयर किया मेल
मेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने X पर लिखा, ‘बताओ, मुझे अब क्या करना चाहिए।’ सोशल मीडिया पर लोगों की इस पर खूब प्रतिक्रियायां आने लगीं। कुछ लोगों ने मदद करने की सलाह दी तो कुछ ने नौकरी देने के लिए कहा। हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने मजाकिया अंदाज में तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को भी डेट पर जाने की सलाह दे डाली।

हालांकि इस ट्वीट के वायरल होने के बाद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने डिलीट कर दिया, लेकिन तब यह पोस्ट और मेल का स्क्रीनशॉट लोगों तक पहुंच गया था। तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने इस पोस्ट को क्यों डिलीट किया, इससे जुड़ी कोई जानकारी उन्होंने साझा नहीं की और ना ही ये बताया है कि उन्होंने मेल करने वाले तक क्या मदद पहुंचाई है।
हालांकि कुछ लोगों ने तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा था कि उसने आपसे मदद मांगी थी, आप मदद करते या ना करते लेकिन इस तरह उसकी बेइज्जती नहीं करनी चाहिए। तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने मजेदार पोस्ट को लेकर लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. X पर 312k से अधिक फॉलोवर्स हैं।