नाग-नागिन के कई किस्से और कहानियां शायद आपने भी सुनी होंगी, फिल्मों से लेकर सीरियल्स में भी इन कहानियों को फिल्माया गया है। ऐसा माना जाता है कि अगर दोनों में से किसी को मार दिया जाए तो नाग-नागिन बदला लेते हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से नाग-नागिन से संबंधित एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। लोग इस घटना पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
क्या है नाग-नागिन की कहानी?
हादसा देखने वाले लोग लोग, नाग-नागिन के अनोखे प्रेम और साथ को समझने की कोशिश जरूर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले छतरी गांव की है। यह वीडियो देखने के बाद कोई भी इमोशनल हो सकता है, लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
- 17 सालों से साथ थे नाग-नागिन
- खेत में जेसीबी के नीचे आया सांप
- नाग की मौत से नागिन को लगा सदमा
- घायल नागिन घंटों बैठी रही
- नाग को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी नागिन
- देखने वाले लोग हुए भावुक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना के अनुसार, खेत में सफाई हो रही थी, वहां मैदानी क्षेत्र से नाग-नागिन गुजर रहे थे। नाग जेसीबी मशीन के नीचे आ गया और नागिन के सामने तड़पकर उसकी मौत हो गई। हादसे में नागिन भी घायल हो गई मगर वह नाग को छोड़कर कहीं नहीं गई। वह अपना फन फैलाए वहीं पड़ी रही और शायद विलाप करती रही। ऐसा लग रहा था वह नाग को छोड़कर कहीं जाना नहीं चाहती, लोग मदद करना चाह रहे थे मगर उसने किसी को नाग के पास जाने नहीं दिया। यह देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई, अब हर तरफ इस घटना की चर्चा है।
नाग की मौत पर नागिन का हुआ बुरा हाल
नागिन को देखने वाले लोग भी इमोशनल हो गए, लोग जेसीबी मशीन की घटना को कोसने लगे हालांकि वह हादसा था, लोग इस घटना पर अफसोस जता रहे हैं। दरअसल, गांव के एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी। ठंड में जमीन के अंदर छिपे नाग नागिन बाहर आ गए और जेसीबी की चपेट में आ गए। नाग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और सर्पमित्र सलमान पठान बुलाया। नागिन घंटों नाग के पास वहीं बैठी रही बड़ी मुश्किल से उसे से जबरन इलाज के लिए वहां से ले जाया गया।
साथी को छोड़कर जाने को तैयारन नहीं थी नागिन
सर्पमित्र सलमान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि नागिन अपने साथी के शव को छोड़कर जाने के तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से नागिन को वहां से हटाया गया, सलमान का कहना है कि नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। माना जाता है कि नागिन अपने साथी को लेकर बहुत संवेदनशील होती हैं।
16-17 सालों का छूटा साथ
सर्पमित्र सलमान का कहना है कि दोनों लगभग पिछले 17 सालों से साथ रह रहे थे। ठंड के समय में ये जमीन के अंदर रहते हैं। नाग की मौत की घटना दुखद है, नागिन के व्यवहार को देखकर लगता है कि उसे नाग की मौत का सदमा लगा है। नागिन अपने साथी को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं थी। इस घटना से गांव के लोग दुखी हैं।