Bull Attack Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आवारा सांड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना जिले के उत्तरी रामपुरी की है। यहां आवारा सांड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को सींग से उछाल दिया। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसी सांड ने एक अन्य व्यक्ति पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गया था।

हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

बुजुर्ग पर हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल वृद्ध की पहचान सुभाष के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार चार दिन पहले कालोनी में सांड घुस आया था, जो लोगों को लगातार परेशान कर रहा था। कालोनी के वृद्ध सुभाष ने बच्चों की वजह से भगाने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान सांड ने उन पर हमला बोल दिया।

पुरुषों की जिंदगी आसान नहीं… दोनों हाथ नहीं फिर भी रोटी लिए मिस्त्री का काम करने को मजबूर, Viral Video देख आंखें हो जाएंगी नम

हमले में उन्हें सिर और छाती में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सांड बीते एक हफ्ते से कॉलोनी में घूम रहा है। वहीं, इस सबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जितेंद्र गुप्ता का कहना है क‍ि सांड़ द्वारा हमला किए जाने सम्बंधित वीडियो का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीम भेजकर सांड़ की तलाश कराई जा रही है। एक बार पकड़ में आने के बाद उसे गोआश्रय स्थल पर छुड़वाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हालांकि, आवार सांड की वजह से स्थानीय लोग लगातार डर के माहौल में जी रहे हैं। बच्चे और बुजुर्ग सड़कों पर निकलने में डर रहे हैं, जबकि सांड के हर बार गलियों में घूमने की खबर सुनकर लोग अपने घरों में ही सीमित रहने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि आवारा सांड को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाना जरूरी है, नहीं तो किसी और की जान को खतरा हो सकता है।

मेले में अचानक टूटी झूले की ट्रॉली, गिरकर घिसटता रहा शख्स और फिर…, Viral Video देख झूले पर बैठने से लगने लगेगा डर

घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड घर के दरवाजे के पास खड़े बुजुर्ग को पहले सींघ से उठाकर नाले में पटक देता है और फिर उनपर लगातार सींघ से वार करता है। मदद के लिए शोर मचाने के बाद बुजुर्ग के परिजन बाहर आते हैं, जो सांड को एक डंडा लेकर खदेड़ देते हैं। वीडियो के आखिर में बुजुर्ग को नाले से बाहर आते देखा जा सकता है।