आपने हिन्दी फिल्म का वो गाना सुना ही होगा, “बड़े मियां दीवाने ऐसे न बनो….” सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक बुजुर्ग के वीडियो पर ट्विटर यूजर्स की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस वीडियो में लम्बी सफेद दाढ़ी और सफेद टोपी पहने बुजुर्ग एक नौजवान डांसर के साथ किसी फिल्म के गीत पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में बुजुर्गवार जिस तरह झूमकर नाचे हैं उससे कई यूजर्स जहां उनकी रंगीन-मिजाजी पर तंज कसते हुए मजा ले रहे हैं तो बहुत से लोग उन्हें भला-बुला भी कह रहे हैं।
महज 41 सेकेंड का ये वीडियो कहां का है और इसे किसने बनाया है इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है। वीडियो में चारों तरफ पाजामा-कुर्ता पहने लोग नाच रहे हैं तभी उनके साथ नाच रही युवा डांसर बुजुर्गवार का हाथ पकड़कर अपने साथ डांस करने के लिए ले आती है। बुजर्गवार भी डांसर की इस हरकत पर झिझकते या ठिठकते नहीं बल्कि जेब से रूमाल निकाल उसके संग कदमताल करने लगे। बुजुर्गवार को डांसर के गले में हाथ डालकर नाचते देख एक शख्स उन पर नोट न्योछावर करने लगता है। नोट लुटाए जाते देख कुछ छोटे बच्चे उन्हें बीनने लगते हैं।
देखिए डांसर के संग नाचते बुजुर्ग का वीडियो-
फतवा जारी करने वालों का यह रुप आप ने नहीं देखा होगा। pic.twitter.com/AbXBPyiI5O
— APUL VERMA (@VermaApul) May 16, 2017

