उत्तर प्रदेश चुनाव के वक्त देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। योगी सरकार बनने के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर लोग मुनव्वर राणा को ट्रोल करते हैं। अब मुनव्वर राणा ने सीएम योगी की तस्वीर शेयर की है।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपने परिजनों से मुलाकात की थी। सीएम योगी और उनकी मां की मुलाकत की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसी तस्वीर को शेयर करते हुए मुनव्वर राणा ने लिखा कि “मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।”
मुनव्वर राणा के इस ट्वीट पर पर लोग अब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सौरव शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह अभी लखनऊ छोड़कर गए नहीं।’ मंजू सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपनी बात के पक्के नहीं है आप, यूपी को छोड़ा नहीं आपने।’ निलेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्यार फैलाएं, आपको खुद ब खुद ढेर सारा प्यार मिलेगा।’
रामेन्द्र प्रताप ने लिखा कि ‘योगी जी दोबारा जीत गए हैं, किसी ने वादा किया था कि योगी जी जितेंगे तो यूपी छोड़ दूंगा।’ आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सुबह का भूला शाम घर लौटे तो उसे भूला नहीं कहते।’ लक्ष्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सुर कूछ बदले बदले से नजर आ रहे है।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राणा जी, बाबाजी तो जीत गए, सीएम भी बन गए और आप अभी गए नहीं इंडिया से, बहुत ही झूठ बोलते हैं आप।’
सूरज त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुनव्वर राणा जी, मुझे हमेशा लगता है कि आपके अंदर कहीं ना कहीं एक अच्छा इंसान छुपा हुआ है। बस ऊपर से कुछ ज्यादा बोल जाते हैं आप।’ भाजपा नेता शेफाली वैद्य ने लिखा कि ‘समय बड़ा बलवान होता है, बदलते हैं तेवर झटसे यूं, जब खतरे में किसी का नाजायज मकान होता है।’
गौरलतब है कि यूपी चुनाव के वक्त मुनव्वर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि सत्ता के लोग फरिश्ता बनकर अब निकल पड़े हैं। उनको याद नहीं कि जात-पात के नाम पर क्या ज्यादती की? कोरोना में कितने लोग मरे, कितने लोग पैदल गुजरते मर गए, सब भुला दिया गया। इस चुनाव सबका हिसाब होगा। योगी सरकार के दोबारा आने पर मुनव्वर ने प्रदेश छोड़ने की बात कही थी।