मुंबई लोकल ट्रेन की भीड़ के बारे में आपने जरूर सुना होगा। मुंबई लोकल ट्रेन में पहली बार यात्रा करना हर किसी के वश की बात नहीं है। कहा जाता है कि लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफलाइन है और ट्रेन रुकने से मुंबई थम जाती है। हालांकि मुंबईकरों के कई ऐसे वीडियो सामने आये जिसमें वह जान जोखिम में डालकर लोकल ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई लोकल ट्रेन का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ है। लोग ट्रेन में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भीड़ देखकर ट्रेन में चढ़ने से खुद को रोक लेते हैं लेकिन कुछ यात्री ऐसे हैं, जो ट्रेन के गेट पर लटककर यात्रा कर रहे हैं। जिसका वीडियो देखकर आपकी साँसे अटक जाएंगी।
लटककर यात्रा करते शख्स को देख अटक जायेंगी साँसे
एक शख्स ट्रेन के गेट से लटका हुआ दिखाई दे रहा है, ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से निकलती है तो शख्स को लेकर लोगों की चिंताएं और बढ़ जाती हैं। शख्स लोगों को अंदर चलने के लिए चिल्लाता है और अपने लिए जगह बनाने की कोशिश करता है। हालांकि यह दृश्य मुंबई में यात्रा करने वालों के लिए आम है लेकिन अन्य लोगों के लिए यह काफी डरावना हो सकता है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की भीड़ बसों में सोच सकते हैं लेकिन ट्रेन में इस तरह यात्रा करना बेहद खतरनाक है। भारत सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए।’ केतकी जैन ने लिखा, ‘ट्रेन हर पांच मिनट में आती है लेकिन जिन्दगी चली गई ना तो वह कभी वापस नहीं आएगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुंबई में पब्लिक जरूरत से ज्यादा है। यही कारण है कि लोग इस तरह यात्रा करने पर मजबूर हैं।’
@viralbhavani नाम के इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब करीब 40 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की मिलीजुली राय देखने को मिली। कुछ का कहना है कि इस तरह यात्रा नहीं करना चाहिए तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह दृश्य तो मुंबई में आम है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। जबकि कुछ ऐसे भी सोशल मीडिया यूजर्स हैं, जिनका कहना है कि सरकार को इस दिशा में भी काम करने की बहुत जरूरत है।