मुंबई एसी लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। मुंबई के लोकल ट्रेन में भीड़ अधिक होती है और सीट पर बैठने की होड़ रहती है। महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ में एक महिला खिड़की के किनारे खड़ी हुई है और सीट को लेकर कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। दिलचस्प बात यह है कि ये मारपीट मुंबई की एसी लोकल ट्रेन में हो रही है। मुंबई में एसी ट्रेन का टिकट सामान्य लोकल से 10 गुना महंगा है। इसलिए इस ट्रेन से आर्थिक रूप से संपन्न लोग ही सफर करते हैं। आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगों को लेकर को धारण होती है कि वह इस तरह की मारपीट और लड़ाई में शामिल नहीं होते।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट न मिलने पर एक महिला दूसरी महिला की गोद में बैठने की कोशिश कर रही है और पहली महिला उसे धक्का दे रही है। हालांकि महिलाओं के बीच लड़ाई अंग्रेजी में हो रही है लेकिन अंदाज एकदम देसी है।
वीडियो को @RoadsOfMumbai ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों देखा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुंबई लोकल में कुछ महिलायें ऐसे यात्रा करती हैं जिसे वह घर पर रह रही हो। हाल में मेरी एक बेटी के साथ भी महिलाओं ने मारपीट की थी, बस इसलिए क्योंकि उसका पैर एक महिला को छू गया था।
@Shaikh_Aazad_SA यूजर ने लिखा कि मुझे लगता था कि एसी में महिलायें आराम से यात्रा करती हैं लेकिन आज मेरा भ्रम टूट गया। एक महिला ने लिखा कि अक्सर ऐसा नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी महिलाओं के बीच ऐसा होना आम बात है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये लोकल ट्रेन के पुरुषों की बोगी में आम बात है लेकिन ऐसे ना कोई वीडियो बनाता है और न ही कोई ऐसे शेयर करता है।