समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के शाहजहांपुर से पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा (Roshan lal Verma) के परिवार की कथित रूप से अवैध बिल्डिंग पर योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी कमेंट कर रहे हैं।

सपा नेता इमारत पर चला बुलडोजर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) के साथ बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रोशन लाल वर्मा की इमारत पर बुलडोजर चलाया गया। जिस इमारत को तोड़ा गया है, उसे एक डॉक्टर को किराए पर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इमारत तोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे तो इमारत के अंदर 2 मरीज भी मौजूद थे।

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं : सपा नेता के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने योगी आदित्यनाथ सरकार के साथ अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है। नदीम इरफान नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जब गलत तरीके से बिल्डिंग बनाई जा रही थी तो यूपी गवर्नमेंट के अफसर क्या कर रहे थे? सूरज ने कमेंट किया – अवैध तो अवैध है, कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन सत्ता पक्ष पर क्यों नहीं होती?

स्वतंत्र नाम की एक यूजर ने लिखा कि सपा नेताओं पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और अखिलेश यादव चुपचाप बैठे हैं। विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए उन्हें आना चाहिए। जैद अली लिखते हैं, ‘ अखिलेश यादव को सड़क पर उतरने के लिए बुलडोजर भेजना पड़ेगा? वैसे ये मुसलमान नहीं है, डरिए मत सड़क पर आ जाइए।

नेहाल अहमद ने कमेंट किया कि क्या बीजेपी के लोग इतने ईमानदार हैं कि उनकी अवैध बिल्डिंग नहीं है, अखिलेश यादव को अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना चाहिए। अनुभव त्रिपाठी नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने नेताओं के लिए सामने भी नहीं आ रहे हैं। इस तरह काम होता रहा तो सपा ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी।’