सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर ही निशाना साधते नजर आते हैं। हर मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। उनकी नीतियों की जमकर आलोचना करते हैं। अखिलेश यादव के पिता यानी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी जब राजनीति में सक्रिय थे तो वह भी नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की आलोचना करते रहते थे।

एक बार उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि क्या गुजरात में सिंचाई, पढ़ाई मुफ्त है? इसी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें आगे पूछना था कि मुफ्त में गुंडागर्दी है? दरअसल मुलायम सिंह यादव ने पूछा था कि, ‘ क्या गुजरात में सिंचाई, पढ़ाई और दवाई मुफ्त है? विकास के मामले में गुजरात, यूपी के सामने कहीं नहीं टिकता।’

तत्कालीन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के इसी बयान पर नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया था। दरअसल नरेंद्र मोदी इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘ आप की अदालत’ में पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकार रजत शर्मा ने उनसे सवाल पूछा था कि इस चुनाव में गुजरात मॉडल की बड़ी चर्चा हो रही है। आगे उन्होंने मुलायम सिंह यादव के इसी बयान पर नरेंद्र मोदी का जवाब मांगा था।

इस पर उन्होंने कहा था कि, ‘ उनको आगे भी पूछना चाहिए था कि मुफ्त में गुंडागर्दी है?’ उनके इस जवाब पर कार्यक्रम में बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगे थे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुफ्त में निर्दोषों की हत्याएं हो रही हैं। आगे उनसे सवाल किया गया था कि उन्होंने यह तब कहा जब आपने कहा था कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह जी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं होने देंगे। इसके जवाब में मैंने कहा था कि नेता जी गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना लगता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सपा पार्टी पूरी जोर आजमाइश के साथ केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने में लगी हुई है।