एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बारे में कई बातें बताई थी। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बीजेपी के कारण मैंने लॉन टेनिस खेलना सीख लिया है। उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी अखिलेश यादव की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताया।

डिंपल यादव से आज तक न्यूज़ चैनल में एक इंटरव्यू के दौरान एंकर प्रीति चौधरी ने उनसे सवाल पूछा कि , ‘ तीन ऐसी बात बताइए अखिलेश के बारे में जो कोई नही जानता? ‘ इस सवाल का जवाब देते हुए डिंपल यादव ने बताया कि यह अपना सुबह का सबसे ज्यादा समय एक्सरसाइज पर देते हैं। डिंपल यादव के इस जवाब पर एंकर ने अखिलेश यादव से पूछा कि कितना पुशअप कर लेते हैं? सपा प्रमुख ने बताया कि पुशअप तो मैं काफी कर सकता हूं, लेकिन अभी मुझे लॉन टेनिस सीखने का मौका मिल गया। उन्होंने बताया कि, ‘ मैंने जिस गेम को कभी नहीं सीखा था उसे इस उम्र में सीखा। मैं बीजेपी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझसे घर छीना और मैंने लॉन टेनिस सीख लिया।’

डिंपल यादव से पूछा गया कि दूसरी ऐसी चीज बताइए जो कोई नहीं जानता है? डिंपल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह अपनी सारी चीजें स्वयं से करते हैं। उनके जवाब पर एंकर ने टोकते हुए पूछा कि कुछ तो मदद जरूर लेते होंगे? डिंपल ने बताया कि हां मदद तो जरूर लेते हैं लेकिन यह बहुत शालीन है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अखिलेश मेरे सबसे अच्छे दोस्त है।

अखिलेश यादव के विषय में तीसरी बात बताते हुए डिंपल यादव ने कहा, ‘ इन्हें नई जगह घूमने का बहुत शौक है। जहां यह नई चीजों के बारे में सीखना चाहते हैं’।

एंकर ने सवाल पूछा कि आपको ट्रैवलिंग का टाइम मिलता है? इसके बारे में अखिलेश यादव ने बताया कि, ‘बहुत कम मिलता है, साल में एक बार। अभी तो बीजेपी कह रही है कि छुट्टी नहीं मना सकता कोई, जबकि वह खुद छुट्टी पर रहते हैं और हम से कह रहे हैं कि छुट्टी मत बनाइए।’ अखिलेश यादव की इस जवाब पर डिंपल यादव के साथ एंकर भी ठाहके लगाकर हंसने लगी।