उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में समाजवादी पार्टी हर मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ को घेरती नजर आ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव सीएम योगी पर सीधा हमला बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सपा प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं के बीच एक्टिव दिख रहे हैं। उन्होंने एक खबर के जरिए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि संभल कर भाई कहीं डबल इंजन की गाड़ी पलट न जाए।
दरअसल यूपी परिवहन विभाग की एक बस को स्टार्ट करने के लिए सवारियों से धक्का लगवाया जा रहा था। इसी खबर पर अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाई लोग संभल कर धक्का मारना कहीं डबल इंजन की गाड़ी पलट न जाए। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर तमाम लोग उनके समर्थन में प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मजे की बात तो यह है कि ये गोरखपुर डिपो की बस है, बाकी डिपो की बस उत्तर प्रदेश नंबर 1 ही होंगी। @praksh ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि यह मोदी जी की गाड़ी है सारा विपक्ष चाहे जितना जोर लगा दे गाड़ी नहीं पलटेगी। @ritesh__tiwari टि्वटर अकाउंट से ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा गया कि योगी सरकार गाड़ी पलटाने में माहिर है लेकिन आपकी साइकिल का कबाड़ में बिकना तय है।
एक टि्वटर यूजर लिखते हैं कि मशीन है सर जी बिगड़ जाती है कभी-कभी इसका क्या रोना यहां तो लड़के तक बिगड़ जाते हैं कभी कभी। जानकारी के लिए बता दें कि एक रेप कांड पर मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया था कि लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं।
अखिलेश यादव के रोडवेज बस पर किए गए ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कितनी हास्यास्पद स्थिति है कि जिसकी खुद की साइकिल कबाड़ हो चुकी है, उसे डबल इंजन के सरकार की चिंता सताए जा रही है। बता दें कि हाल में ही अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को झूठा बताते हुए कहा था कि इस सरकार के अब चंद महीने ही बाकी रह गए हैं।