उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारी में लग गई हैं। भाजपा के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी कील – कांटा दुरुस्त करने की कवायद में जुट गए हैं। सभी पार्टी के प्रवक्ता भी जनता के बीच अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं। ऐसे में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट पर अखिलेश यादव को टोटी चोर बताते हुए लिखा कि, ‘टोटीधारी अपना बदलकर वेश आ रहे हैं, रखना अपना गुसलखाना बंद क्योंकि अखिलेश आ रहे हैं’।

उनके इसी ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। @Deepaky0Yadav के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि लालच में अक्सर व्यक्ति को मुंह की खानी पड़ती है गौरव भाटिया, जो बतमीजी की भाषा तुम एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रवक्ता होने के दंभ में प्रयोग कर रहे हो। देश उसका जबाब 2022 में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बना कर देगा। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर मजा लेते हुए लिखा कि स्वीकार तो किया कि अखिलेश जी आ रहे है। आप की बौखलाहट ही बीजेपी के जाने का संकेत दे रही है।

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे सईद अब्बास ज़ैदी ने उनके इस ट्वीट पर निशाना साधते हुए लिखा कि,’ हंटर उठाओ तो सलाम करते हैं…यह वह शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं….ना रहे तुम गुज़रे दौर में वरना ,अदाओं और ज़मीर फरोशी के एवज तुम्हारा आशियाना चांदी का होता…. बहरहाल टांग उठाने वाले अब भी तुमसे ज़्यादा वफादार हैं।

@AnahatSaga अकाउंट से गौरव भाटिया मजा लेते हुए कि ट्रक वाली शायरी तो ये कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि अखिलेश गुसलखाना में नही.. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आ रहे हैं।

@lokeshawasthi8 ट्वीटर हैंडल से कमेंट लिखा गया कि इस लेवल पर तुमपर भाजपा का असर होगा सोंचा नही था, ये ट्वीट न तुम्हारे लेवल का है। क्योंकि तुम जिसे ट्रोल कर रहे हो उसके यंहा तुम को मैंने जी हुजूरी करते देखा है। एक यूजर ने लिखा कि आपकी सोच और मानसिकता गंदी हैं, इसने कोई संदेह नहीं है ना हम इसे बदल सकते हैं, लेकिन कही न कही आप भी इस बात से पूरी तरह अवगत हैं की 2022 में अखिलेश आ रहें हैं।