उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में लगी पार्टियां एक – दूसरे पर कड़ा प्रहार करती नजर आ रही हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों पर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि आगामी चुनाव में हमारी पार्टी 4 सौ से अधिक सीटें ले आएगी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाएं।
एंकर रुबिका लियाकत ने सपा प्रमुख से किसान आंदोलन को लेकर पूछा कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं। ऐसे में आप जिस पिच पर खेल रहे थे उस पिच को ही बीजेपी ने हटा दिया है? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, ” जिस कानून को बीजेपी ने वापस लिया है उसे पर पहले बताएं कि यह तीन कानून किस तरह से किसानों के हक में थे। अगर किसानों के हक में नहीं थे तो इस तरह के कानून को क्यों पारित किया गया था। अगर यह किसानों के हक में थे तो किस कारण से इसे वापस ले लिया गया।”
एंकर ने पूछा कि बीजेपी का कहना है कि वह हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। जिस पर आप उन्हें बहुत पीछे नजर आ रहे हैं? इसके जवाब में सपा प्रमुख ने कहा, ” सवाल हिंदुत्व का नहीं बल्कि रोजी रोटी, बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश के विकास का है। ऐसा नहीं है कि कोई भगवान की पूजा नहीं करता है। आपको हर घर में मंदिर मिल जाएंगे लेकिन यहां पर लोगों के जीवन यापन का सवाल है।”
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी उम्मीद करती है कि खाली पेट लोग भजन करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता है। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मथुरा को लेकर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि इन्हें जिस समय अपने विकास के बारे में बताना था उस समय यह भगवान को याद कर रहे हैं। इन्हें भगवान इसलिए याद आ रहे हैं क्योंकि जनता रूपी भगवान इन्हें हटाने आ रही है।
उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि जब उसका निर्माण हो जाएगा तो मैं वहां दर्शन करने जरूर जाऊंगा। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने कहा, ” इसके साथ ही मैं वहां पर दक्षिणा भी लूंगा। चंदा मांगने की व्यवस्था हमारे हिंदू धर्म में नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने फायदे के लिए इस तरह की व्यवस्था शुरू की। जिस पुण्य काम के लिए जनता ने ने पैसा दिया था उसमें भी उन्होंने घोटाला किया है। ऐसे में इन्हें भगवान का पाप भी लगेगा।”