सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। अपनी रैलियों से लेकर सोशल मीडिया तक सपा प्रमुख योगी सरकार पर हमला करते रहते हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से एक बच्चे की तस्वीर शेयर की। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनसे कई प्रकार की बातें कहने लगे।
दरअसल सपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी का झंडा पकड़े एक बच्चे की तस्वीर के साथ लिखा कि भविष्य के हाथ में भविष्य का झंडा। सपा प्रमुख द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बच्चे ने चप्पल नहीं पहन रखी है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि झंडा थमाया तो चप्पल भी पहना देते। कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि झंडा थमा कर फोटो खिंचवा ली है। इस तरह की खूब प्रतिक्रिया आ रही है।
सबीहा नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि क्यों बच्चों का भविष्य खराब करने में लगे हुए हैं। उसकी पढ़ाई पर खर्च कर देते तो क्या बुरा हो जाता? अर्चना सिंह लिखती हैं – क्यों आप अपने साथ इस बच्चे के भविष्य को भी गड्ढे में डाल रहे हो। बड़ों का काम होता है बच्चों को सही रास्ता दिखाना और आप वही कर रहे हो जो आपके पिताजी ने आपके साथ किया है।
अविनाश मिश्रा ने लिखा – जिस बच्चे को राजनीति का र भी नहीं पता… उसको भी राजनीति में? युवाओं को तो ले डूब रहे हो, अब बच्चों को भी मत छोड़ना। खालिद नाम के एक यूजर ने लिखा – भविष्य के हाथ में अपनी पार्टी का झंडा तो पकड़ा दिया, पर सर्दी में पैरों में जुराब और चप्पल पहनाना भूल गए। सुधा पांडे नाम की फेसबुक यूजर ने कमेंट किया कि अखिलेश भैया अभी बच्चे के हाथ में पेन और कॉपी की जरूरत है, किसी पार्टी के झंडे की नहीं।
मनीष शुक्ला नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया की क्या हालत हो गई है समाजवादी पार्टी की, अबोध बच्चे को झंडा पकड़ा कर फोटो डाल देते हैं। आनंद नाम के एक यूजर लिखते हैं कि किसी बच्चे को हाथ में झंडा रख कर फोटो खिंचवा लेने से भविष्य नहीं बन जाएगा। अनुराग सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – इससे आपका भविष्य बनेगा ना कि बच्चे का, बच्चे का भविष्य बनाने के लिए उसको किताब दिलाएं।