खिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मैदान में उतर गए हैं। वह समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने सपा कार्यालय से लेकर सोशल मीडिया तक सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में 400 सीटें लाएगी। वह किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, वह कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि उनकी पार्टी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी।
यूपी इलेक्शन पर दिए गए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करेंगे? इसके जवाब में सपा प्रमुख ने कहा था कि मैंने इस बात पर कई जवाब दिया है कि उनके दल के लिए पार्टी ने सीट छोड़ी है, उनका बाकायदा सम्मान किया जाएगा। सपा प्रमुख से कहा गया कि शिवपाल यादव मुख्यमंत्री को फोन करते हैं वह बात कर लेते हैं लेकिन आप उनसे बात क्यों नहीं करते?
इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि इस उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारा अनुभव यह कहता है कि एक बार इसी तरह संजय निषाद से मिल लिया था… सुबह हमसे मिला और वह शाम को बीजेपी में चले गए। उनके इस जवाब पर एंकर ने मुस्कुराते हुए पूछा कि अपने चाचा पर शक कर रहे हैं?
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि मिलने – मिलाने की बात अलग है। समझौता हमारा है… आने वाले समय में बात करेंगे। एंकर ने बताया कि शिवपाल यादव ने भावुक होकर कहा है कि वह अपनी पार्टी का विलय करने को तैयार हैं। थोड़ा सा सम्मान चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने साफ-साफ कहा था कि विलय का समय नहीं है अभी… इस समय गठबंधन की राजनीति है।
बता दें कि शिवपाल यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा 15 सितंबर से निकालने की तैयारी की है। शिवपाल यादव ने इस यात्रा के लिए जो बस तैयार की है उसमें जनेश्वर मिश्र, राम मनोहर लोहिया और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भी तस्वीर लगाई गई है।