Mulayam Singh Yadav Poster Viral Photo: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में इनदिनों उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो है। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पार्टियां हर हथकंडे आजमा रही है। पार्टियां जनता से जुड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती। इसी का नतीजा है कि रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर अनोखा नजारा दिखा।

श्रद्धांजलि देने के मकसद से पोस्टर लगाया

यहां स्थित बीजेपी के पार्टी कार्यलय के बाहर समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की तस्वीर वाला पोस्टर टंगा दिखा। नेता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के मकसद से ये पोस्टर लगाया गया था।

अब इस पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पोस्टर में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ मुख्य रूप से महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी नजर आ रही हैं। अपर्णा मुलायम सिंह यादव की बहू हैं। होर्डिंग पर लिखा है- श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

गौरतलब है कि तीन दिन बाद उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। पहले इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथि बदल कर 20 नवंबर कर दी गई है।

बता दें कि जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें मैनपुरी की करहल, अंबेडकर नगर की कटेहरी, मुज़फ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, इलाहाबाद की फूलपुर, कानपुर की सीसामऊ, मिर्ज़ापुर की मंझवा, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाज़ियाबाद की सीट शामिल हैं।

आठ सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे

इन नौ में से आठ सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सपा ने भी अपने उम्मीदवारों को मौदान में उतारा है। दोनों ही पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही है। दोनों पार्टियों के नेता चुनावी सभाओं के दौरान परस्पर एक दूसरे को घेर रहे हैं।