उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका पैर छूकर लिया। मुलायम ने बेटे के हाथ रखते हुए कहा कि बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई। सोशल मीडिया पर अखिलेश और मुलायम के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए। जिसमें सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है। वहीं बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। यूपी चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी की तरह सीट पर अपने बेटे के लिए प्रचार भी किया था। इसके अलावा मुलायम ने जौनपुर की मल्हनी सीट पर सपा प्रत्याशी लकी यादव का भी प्रचार करने पहुंचे थे।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया : सपा प्रमुख और मुलायम सिंह यादव के इस वीडियो के सामने आने बाद कुछ यूजर्स तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं। तरुण सिंह भदौरिया नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि मुलायम सिंह ने यह भी कहा होगा कि अगर तुम जातिवाद की बात ना करते तो शायद और अच्छी सीट लाते।

विजय मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ जीत का आशीर्वाद तो मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा को दे दिया था इसीलिए अब अखिलेश से कह रहे हैं कि तुम अच्छा चुनाव लड़े हो।’ शशिकांत ने इस वीडियो पर कमेंट किया – बाप कभी अपनी बेटे को कमतर बताता ही नहीं है, पिता का प्रेम तो शब्दों से परे है। सूरज सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ बीजेपी जीत गई इसलिए बोल रहे होंगे कि तुम अच्छा लड़े हो।’

मदन नाम के टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया कि मतलब मुलायम सिंह यादव मान रहे हैं कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं थी? संजय श्रीवास्तव लिखते हैं कि पिता को मंच से धक्का देने के बाद अब उनके ही पैरों में गिरने को मजबूर हैं क्योंकि उनके आशीर्वाद के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं है। सुधीर सिंह ने कमेंट किया कि अब नौटंकी करने से काम नहीं चलेगा क्योंकि जनता ने देखा है कि आपने मुलायम सिंह यादव को मंच से धक्का दिया था।