मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव राजनीति में खूब सक्रिय रहती हैं। देश में होने वाली हर घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं, वहीं उनके पति प्रतीक यादव बिल्कुल इसके विपरीत नजर आते हैं। अपर्णा यादव से एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक के राजनीति में न आने का कारण पूछा गया था? इसको लेकर उन्होंने कहा था कि सबको अपने हिसाब से काम करना चाहिए।

अपर्णा यादव से पूछा गया कि प्रतीक यादव राजनीति में नहीं है फिर भी वह हेड लाइन में दिखते रहते हैं। क्या वह राजनीति में आने की दिलचस्पी नहीं रखते हैं? अपर्णा ने इसके जवाब में कहा था कि वह बिलकुल भी राजनीति में नहीं आना चाहते हैं। उनसे पूछा गया था कि आपने कभी नहीं सोचा कि उनको राजनीति में आना चाहिए?

इस पर अपर्णा ने बताया कि वह अपने दिमाग से काम करते हैं। उनकी विचारधारा के लिए उनको थोड़ी सी इज्जत देनी पड़ती है। वह बिजनेसमैन बनकर खुशी हैं। अगर वह उसको ही बनाना चाहते हैं..  तो मुझे लगता है कि उन्हें वही करने देना चाहिए। मैं उन्हें कभी भी इस बात के लिए फोर्स नहीं करती हूं कि तुम मेरे साथ राजनीति में आओ।

प्रतीक यादव की लैंबॉर्गिनी कार पर सवाल पूछा गया था कि उनकी गाड़ियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं? एक तरफ साइकिल और दूसरी तरफ इतनी महंगी कार? इसको लेकर अपर्णा ने कहा था, अगर कोई व्यक्ति अपने व्यापार से पैसा कमाकर गाड़ी खरीद रहा है तो हम उसे क्यों रोके।

अपर्णा ने राजनीति में परिवारवाद को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा था, राजनीति में आ जाते तो लोग कहते कि परिवारवाद चलाया जा रहा है और अपना बिजनेस कर रहे हैं तो उनकी गाड़ियां देखी जा रही हैं। वह बेचारे क्या करें… अब सांस भी न ले क्या? उनसे पत्रकार ने पूछा था, एक तरफ समाजवाद की बात होती है और दूसरी तरफ इतना बड़ा बिजनेस। क्या ये विरोधाभास नहीं है?

अपर्णा ने इसके जवाब में कहा था, मुझे लगता है कि जो आदमी लंबोर्गिनी अफोर्ड कर सकता है तो उसे खरीद लेना चाहिए। गौरतलब है कि अपर्णा यादव पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव लड़ी थी। जहां उन्हें बीजेपी नेता रीता बहुगुणा से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं है कि अपर्णा कहां से चुनाव लड़ेंगी।