समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस फैसले के बाद सेसे सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि क्या शिवपाल यादव अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी के साथ करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।
इटावा के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा कि यह बात कंफर्म हो गई है कि हम समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगे। हम दोनों पार्टियों ने मिलकर तय किया है कि 2022 विधानसभा चुनाव में हम लोग मिलकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अखिलेश यादव के साथ चुनाव लड़ेंगे?
इस सवाल पर शिवपाल ने कहा – यह हम रणनीति के तहत तय करेंगे, साइकिल के चुनाव चिन्ह पर भी लड़ सकते हैं या प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर भी लड़ सकते हैं। हालांकि हम सब ने अभी इस बारे में तय नहीं किया है लेकिन यह दोनों चीजें हो सकती हैं। रणनीति के तहत हम बहुत जल्द ही इस फैसले पर निर्णय लिया जाएगा।
अपर्णा यादव बोलीं- शिवपाल ने समाजवादी पार्टी के लिए पुलिस से खाया था थप्पड़, बोरे में छिपे थे
समाजवादी पार्टी के लिए जिम्मेदारी निभाएंगे : जब उनसे पूछा गया कि जिस तरह से पहले आप समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करते थे। क्या उसी तरह फिर से काम करेंगे? शिवपाल यादव ने इसके जवाब में कहा – हमें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी हम उसे निभाएंगे। हमारी जिम्मेदारी यह है कि हम उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएं.. इसके साथ ही उन प्रत्याशियों को टिकट दें जो अच्छे वोटों से जीत सकते हैं।
बता दें कि हाल में ही शिवपाल यादव ने गठबंधन को लेकर यह भी कहा है कि हमारी कई दलों से बात हुई लेकिन फिर सोचा गठबंधन ही करना है तो घर में ही करेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पहले मेरे और अखिलेश के बीच फूट डालने की बहुत कोशिश की गई। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने पिछले गुरुवार को अपने चाचा शिवपाल यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि दोनों दलों के बीच गठबंधन की बात तय हुई है।