उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह आजम के साथ हैं। जिस पर लोग उन्हें कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।

शिवपाल ने शेयर किया यह वीडियो : एक समाचार चैनल पर अपनी बात रखते आजम खां के इस वीडियो को शेयर करते हुए शिवपाल यादव ने लिखा कि अच्छी और इमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है। मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा। शिवपाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आजम अपनी यूनिवर्सिटी की बात करते हुए कह रहे हैं कि इसमें हर धर्म के लोग पढ़ाई करेंगे। मुझे अपनी यूनिवर्सिटी के बारे में सोच कर बहुत ही खुशी होती है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : अभिराज यदुवंशी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि आप अपने परिवार का साथ दे नहीं पाए आजम का क्या देंगे? आप अब आज हमको भी सपा से दूर करना चाहते हो इसलिए इस तरह की पोस्ट कर रहे हो। चाचा जी अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं है, समाजवादी पार्टी के साथ आ जाओ। सोमवंशी यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ आजम अब सपा से नाराज चल रहे हैं तो आप उनका साथ जरूर देंगे, वैसे तो उन्हें पूछ भी नहीं रहे थे?’

सचिन यादव नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – मुलायम सिंह यादव की वजह से आप सत्ता में आए और अब उनके बेटे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। जिन्होंने परिवार का साथ नहीं दिया, वह बाहरी लोगों का साथ क्या देंगे? प्रियांशु नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि केवल सियासी वादा करने से काम नहीं चलेगा चाचा जी, अगर आजम खां से इतना लगाव है तो योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाइए।

नियाज फातिमा नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं, ‘ हमारे बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी तो आजम के साथ ना जाने कब से हैं, आपको धोखा मिला है तो अब आजम खां याद आ रहे हैं।’ इस्माइल खान नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि आप तो एसी में बैठकर ट्वीट कर रहे हैं और आजम खां जेल में हैं। अगर उनके लिए कुछ करना है तो सड़क पर आंदोलन कीजिए। अनीता शर्मा द्वारा कमेंट किया गया – आप को बीजेपी में जाना है तो चले जाइये, आए दिन इस तरह की पोस्ट करने की क्या जरूरत है।