यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। ऐसे में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव जोश में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल गए। इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं ने शेयर कर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है।

दरअसल इस वीडियो में सपा विधायक मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी पार्टी की तारीफ के पुल बांध रहे हैं, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल जाती है और वह कहते हैं कि हम लोग संकल्प लेकर समाजवादी पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। जिसके बाद उनके बगल में खड़े एक व्यक्ति उनको बताते हैं कि आपने गलत बोल दिया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी लिखते हैं कि सपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व मंत्री दुर्गा यादव ने भी समाजवादी पार्टी को अब पूरी तरह उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा कि सत्य वचन।

इस वीडियो पर आप ट्विटर यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग समाजवादी पार्टी पर चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर सपा के समर्थन में ट्वीट कर रहें हैं। अनुभव सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि समाजवादी पार्टी के नेता भी कभी-कभार समाज के हित के लिए सही बात बोल जाते हैं। सुमित नाम के एक यूजर ने लिखा कि हे ईश्वर इनकी मनोकामना जरूर पूर्ण करें।

अमित सिंह ने लिखा – बहुत बार नेताओं के मुंह से इस तरह की बात निकल जाती है। बीजेपी वालों के पास कोई मुद्दा नहीं है तो इसी तरह के वीडियो को शेयर करके जीतना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले ही एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें अखिलेश यादव के नेता ने सपा के मंच से बीजेपी को वोट देने की अपील की थी।