रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बुधवार यानी 28 दिसंबर को कहा कि भारत 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी (40 Trillion Dollar Economy) वाला देश बन सकता है। मुकेश अंबानी द्वारा दिए गए इस बयान पर कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कई तरह के सवाल किए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा आपका ही होगा।

मुकेश अंबानी ने भारत की इकॉनमी को लेकर दिया ऐसा बयान

रिलायंस परिवार के एक कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने कहा,” हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जब दुनिया 21वीं सदी को ‘भारत की सदी’ के रूप में देखने लगी है। यह ऐसा समय है, जब भारत तीन गुना आर्थिक विकास हासिल करने के लिए तैयार है।” इसके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि भारत ने बिखराव और व्यापक गरीबी का युग देखा है लेकिन अब भारत समृद्धि है और यहां पर अवसरों की भरमार है।

2047 तक भारत बन सकता है 40 Trillion Dollar की इकॉनमी – बोले मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने इस दौरान कहा,”आप जानते हैं कि हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां दुनिया 21वीं सदी को भारत की सद’ के रूप में देखने लगी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत का अमृत काल कहा है। भारत के 5,000 साल पुराने इतिहास में अगले 25 साल सबसे बदलाव वाले होने जा रहे हैं। हम पूरी तरह से इकोनॉमिक ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार है। इस हिसाब से हम 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@CaptainGzb नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”मैं भी एक दिन पीएम बन सकता हूं, ऐसा बोलने में क्या जाता है भैया?” @Sree2807 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि उसमें 39 ट्रिलियन तो आपका ही होगा? @Emraan65714301 नाम के एक यूजर लिखते हैं- भाई तुम ये बताओ 2047 तक तुम जिंदा रहोगे? औरर अगर हमारा देश बन भी जाता भाई तो तुमको कौन बतायेगा?”

@sashabytes नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”देश की मौजूदा हालात देख कर नहीं लगता है ,अभी जो जिंदा हैं… उन्हें 2047 का “सुख” नसीब भी होगा या नहीं। जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा करने की लिए वो भी होंगे या नहीं। यानी कुल मिला कर पूरा मामला बकवास है। @Shailes06345298 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- झूठे सपने दिखाना बंद कर दीजिए भारत गरीब, किसान, मजदूर का देश है। जब तक तीनों एक साथ ऊपर नहीं उठेंगे तब तक इतने बड़े सपने पूरे नहीं हो सकते हैं।