MP Shoes Viral News: मध्यप्रदेश के गुना से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी से पिछले दिनों सरकारी शिक्षक के जूते चोरी हो गए थे। हालांकि, चोरी हुए जूते को पुलिस ने बरामद कर रविवार को उन्हें सौंप दिया। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कैंट थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
रिपोर्ट के अनुसार इस चर्चित और अनूठे मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी चाहे छोटी हो या बड़ी, वह हर मामले में ‘शिद्दत’ से कार्रवाई करती है। दरअसल, शहर की विंध्याचल कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार शर्मा नाम के शिक्षक ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 दिसंबर की शाम हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन करने के बाद जब वह बाहर निकले तो उनके जूते गायब थे।
उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि ‘तीसरी आंख’ (सीसीटीवी कैमरे) होते हुए भी श्रद्धा के केंद्र हनुमान टेकरी पर इस तरह की घटनाएं समस्त दर्शनार्थियों की भावना को ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह उनके जूते ढूंढकर वापस दिलाए ताकि उनकी आस्था बनी रहे।
उन्होंने जूते की कीमत लगभग 4000 रुपये बताई थी। शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके जूतों की तलाश शुरू की और सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी का पता लगाने के अभियान में जुट गई। गुना कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया की आरोपी की पहचान गुना के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में रहने वाले ओम प्रकाश सेन नामक एक शख्स के रूप में हुई है और वह अपने पुराने जूते छोड़ कर शर्मा के जूते उठाकर ले गया था।
थाने बुलाकर वापस किए जूते
उन्होंने कहा कि आरोपी को यह एहसास हुआ की वह पुलिस की निगाह में आ चुका है तो वह घर से बाहर चला गया। भार्गव ने बताया कि पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो उसकी पत्नी ने घर मे रखे जूते पुलिस को सौप दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम पुलिस ने शिक्षक शर्मा को कैंट थाने बुलाया और उन्हें जूते वापस सौंप दिए।
