मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। कुछ दिन पहले नाली साफ करते नजर आने वाले प्रद्युमन सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऊर्जा मंत्री कुछ लोगों से कह रहे हैं कि मुझे जूते मारो, मुझे लाठी मारो। प्रद्युमन सिंह तोमर के वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता शैलेंद्र चौधरी ने चुटकी ली है।

गुस्से में थे लोग

मध्यप्रदेश में उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह सोमवार यानी 14 नवंबर को किला गेट चौराहे पर पहुंचे थे। जहां अतिक्रमण हटाओ मुहिम चल रही थी। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत पुलिस वालों ने तकरीबन 20 दुकान में और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की थी। इसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा था। प्रदुमन सिंह के पहुंचते ही लोग अपना गुस्सा दिखाने लगे।

शिवराज के मंत्री ने कही ऐसी बात

जनता की नाराजगी देखकर प्रदुमन सिंह बोले कि आप को अगर लगता है कि मैं निकम्मा हो तो मैं क्षत्रिय बालक हूं, मैं रिजाइन कर के कुर्सी से बाहर चला जाऊंगा लेकिन आप चाहे तो लाठी मारिए, जूता फेंकिए या फिर जूते से मारिए। मैं वही काम करूंगा, जो आने वाली पीढ़ी के लिए सही हो। इसके साथ उन्होंने जनता को समझाते हुए कहा कि वह इस मसले पर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग सहमत है तो मैं उनके साथ बातचीत के लिए तैयार हूं।

कुछ लोगों ने दी गालियां

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह वहां पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें गालियां भी दी। जिस पर उन्होंने कहा कि आप मुझे भले ही गालियां दे दीजिए लेकिन मैं आने वाली पीढ़ी के लिए ही काम करूंगा। जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कांग्रेस नेता के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी चुटकी ली है।

कांग्रेस नेता ने कसा तंज

कांग्रेस नेता शैलेंद्र चौधरी ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा कि मुझे जूते मारो, मुझे लाठी मारो… अगर आप मुझ से संतुष्ट नहीं है तो.. बीजेपी के मंत्री को बीजेपी के किस शीर्ष नेता से प्रेरणा या ट्रेनिंग मिली है? संजय शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ऐसा काम ही क्यों आप लोग करते हो। प्रधान नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ गजब के नौटंकीबाज हैं, जैसे गुरु, वैसे चेले।’ अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि आजकल के नेता भी क्या से क्या हो गए हैं।