संसद का मानसूत्र सत्र चल रह है। दिल्ली सेवा बिल को दोनों सदन से पास कर दिया गया है। इस बिल पर 7 अगस्त को लोकसभा में चर्चा हुई और इसे पास कर दिया गया। हालांकि जब इस बिल पर चर्चा हो रही थी, तब राजद के सांसद मनोज जा ने एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर उपराष्ट्रपति ने कहा कि ये तो मैंने कहा है।

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा दिल्ली सेवा बिल पर बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी बात मैं एक छोटी कहानी से शुरू करना चाहता हूं। मनोज झा ने कहा, “हमारे विश्वविद्यालय के एक शिक्षक ने कहा कि राजस्थान के साथ थे, अचानक वह सांप सांप चिल्लाने लगे, उनके पास लोग पहुंचे और पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि एक सांप पेट से चलकर गया है।”

मनोज झा ने आगे कहानी सुनाते हुए कहा, “लोगों ने कहा, सांप ने काटा तो नहीं ना? तो उन्होंने कहा कि नहीं काटा नहीं बस रास्ता देख गया है।” इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये पूरा सदन जनता है कि ये मेरा कोट है, ये मैंने कहा है।’ इसके बाद मनोज झा ने कहा कि मैं सदस्यों से डिस्टर्ब ना करने की विनती करता हूं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @sharadoffice यूजर ने लिखा वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘ऐसे प्रोफेसर है विपक्ष में, जो विश्वविद्यालय और शिक्षकों के नाम पर उपराष्ट्रपति की कही बातें चोरी करके फर्जी नामों से राज्यसभा में सुनाते हैं। इतनी हिम्मत लाते कहां से है?’

दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान मनोज झा ने यह भी कहा था कि जब बड़े बहुमत के साथ देश में सरकार बनती है तो अच्छे ख्याल भी आते हैं और निम्न दर्जे के ख्याल भी आते हैं। आपकी केंद्र में सरकार है, इतने राज्यों में सरकारें हैं। आपको इतनी सरकारों को करना क्या है, इतनी पावर का क्या करेंगे?