अमरोहा में ‘अमृत भारत रेलवे स्टेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत देश भर के 508 स्टेशनों को विकसित किये जाने की योजना है। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। हालांकि इसी कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली और भाजपा एमएलसी के बीच नारेबाजी को लेकर बहस हो गई।
भारत माता की जय को लेकर हुआ विवाद!
कार्यक्रम के दौरान मंच पर तमाम नेता और अधिकारी मौजूद थे। इसी बीच भाजपा के विधान पार्षद हरि सिंह ढिल्लो ने मंच से भारत माता की जय के नारे लगवा दिए। इसके बाद सांसद दानिश अली कुछ सांसदों पर भड़क गये। उनका आरोप है कि कुछ लोग इसे पार्टी का कार्यक्रम समझ रहे हैं, यह एक सरकारी कार्यक्रम है और यहां नारेजबाजी की जा रही है।
भाजपा MLC और MP के बीच हुई बहस
जब दानिश अली ने नारेबाजी का विरोध किया वहां मौजूद लोग दानिश अली का ही विरोध करने लगे। कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी माहौल शांत करने के प्रयास में लगे रहे। चिल्लाते हुए संसद दानिश अली, भाषण दे रहे भाजपा एमएसली के पास पहुंच गये और माइक छीनने का प्रयास करने लगे। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@mainRiniti ने लिखा, “अमरोहा के सांसद दानिश अली को भारत माता की जय बोलने से दिक़्क़त है ऐसे लोग हमारे होंगे ये सबसे बड़ा भ्रम है।” @kashmirashwani नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “भारत माता की जय जयकार से अमरोहा MP दानिश अली को इतनी दिक्कत है कि मंच पर ही MLC हरि सिंह ढिल्लो पर टूट पड़े।” एक अन्य ने लिखा, “इस आदमी पर देशद्रोह का केस चलना चाहिए। अब भारत में भारत माता की जय भी नहीं बोला जाएगा? इनको वन्दे मातरम् से भी समस्या है।”
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग दानिश अली को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं बसपा सांसद का कहना है कि देश में भाजपा द्वारा हर सरकारी समारोह को पार्टी कार्यक्रम में बदलने की एक परेशान करने वाली प्रथा आरंभ हो चुकी है। मेरी कड़ी मेहनत से आज अमरोहा और गजरौला रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल किया गया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नारे लगाए जो प्रोटोकॉल के विरुद्ध है।