ट्रिपल तलाक पर इस समय देश में बड़ी बहस छिड़ी हुई है। जहां एक तरफ केंद्र सरकार पहले ही ये साफ कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद तीन तलाक के मुद्दे पर वो कोई ठोस निर्णय ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में ये मामला चल रहा है। टीवी स्टूडियों में इस मुद्दे को लेकर अक्सर बहस होती रहती है ऐसी एक बहस न्यूज नेशन चैनल पर हो रही है। पैनल में मौजूद मौलवी साजिद राशिदी ने एक ऐसी बात बोल दी, जिसको किसी को उम्मीद नहीं थी। बहस में मौजूद बीजेपी नेता शाजिया इल्मी पर कटाक्ष करते हुए साजिद राशिदी ने कहा कि शाजिया अच्छी मुस्लिम नहीं है वो हिंदुओं के साथ होली मनाती हैं। पैनल में मौजूद वामपंथी छात्र संगठन की संयोजक राहिला परवीन उनकी बात का विरोध किया। बाद में शाजिया ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके अपनी बात रखी। वैसे ये पहली बार नहीं जब शाजिया तीन तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं।

इससे पहले शाजिया ने आरोप लगाया था कि दिल्ली की जामिया विश्वविद्यालय में तीन तलाक के विषय पर आायोजित समारोह में वक्ताओं की सूची से उनता नाम हटाने के लिए आयोजकों पर दबाव डाला गया। इल्मी के मुताबिक, उन्हें आरएसएस समर्थित मंच अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी (फैंस) ने तीन तलाक के मुद्दे पर आयोजित समारोह में बोलने के लिए आमंत्रित किया था। बाद में आयोजनकर्ताओं पर काफी दबाव डालकर ‘तीन तलाक’ से बदलकर विषय ‘महिला सशक्तिकरण’ कर दिया गया। उसके बाद वक्ताओं की सूची से उनका नाम हटा दिया गया।