Viral Video: जरा सी लापरवाही इंसान को सिखा जाती है कि ज़िंदगी कितने नाज़ुक धागे पर टिकी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी शायद यही करेंगे। मां की जरा सी चूक बच्चे की जान पर बन आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे को वॉक करने वाली स्ट्रॉलर गाड़ी में बिठाकर पास में ही खड़ी है। महिला के बगल में थोड़ी ही दूरी पर एक अन्य महिला खड़ी है। इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि वीडियो देखने वालों की दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।

दरअसल, मां का ध्यान बस थोड़ी देर के लिए बच्चे से हटता है, शायद वह कुछ देख रही है या फिर किसी से बात कर रही है। पास में ही बच्चा छोटी गाड़ी में बैठा है। इस समय गाड़ी अपने पास डगरते हुए आगे बढ़ने लगती है, समाने ढलान पर तालाब दिख रहा है जिसमें पानी भरा हुआ है। महिला का ध्यान अब भी बच्चे पर नहीं जाता है।

गाड़ी सहित तालाब में डूबा बच्चा

बच्चे को लेकर स्ट्रॉलर गाड़ी अपने आप आगे बढ़ने लगती है, जब तक मां देखती है, गाड़ी सहित बच्चा तालाब के लगभग पास पहुंच जाता है। देखते ही महिला की चीख निकल पड़ती है और वह तेजी से दौड़कर बच्चे को बचाने के लिए उसकी तरफ भागती है मगर तब तक काफी देर हो जाती है। बच्चा सहित स्ट्रॉलर गाड़ी गहरे तालाब में गिर जाता है। बच्चे को बचाते-बचाते मां भी तालाब में गिर जाती है। थोड़ी ही देर में तालाब में सब गायब हो जाते हैं, इसके बाद कुछ लोग भागते हुए तालाब की तरफ आते हुए दिखाई देते हैं, इसके बाद ही वीडियो बंद हो जाता है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं। लोगों ने जानना चाहा है कि इसके बाद बच्चा और मां ठीक है या नहीं।

वीडियो पर लोगों ने कहा है कि रूह कांप गया देख कर। एक ने लिखा प्लीज ऐसी लापरवाही न करें, एक अन्य ने कहा थोड़ी सा ध्यान हटा और काम हो गया। सच है, ज़िंदगी बहुत नाज़ुक है। छोटी सी लापरवाही कभी बड़ा सबक दे जाती है। सावधान रहना ही समझदारी है। एक ने लिखा है लापरवाही कभी कभी बहुत महंगी पड़ जाती है। बिल्कुल बच्चों के मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। एक ने पूछा है कि ये कैसे लोग हैं जिन्हें अपने बच्चे तक का ध्यान रखना नहीं आता। दूसरे ने लिखा है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी ये बात सही ही कहा गया है।

बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। तीसरे ने लिखा छोटी सी लापरवाही के कारण जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाता है इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है। सच में बच्चे जैसे जन्म दो वैसे ही ध्यान भी देना आवश्यक है, थोड़ी सी लापरवाही बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। एक अन्य ने लिखा, सावधान रहो सुरक्षित रहो और अपने बच्चों को ऐसे बाहर लेकर ही नहीं जाना चाहिए और लेकर जाते हैं तो उसको एक सेकंड के लिए भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। एक ने पूछा है कि ऐसी जगह पर बच्चे को छोड़ देना क्या लापरवाही नहीं है तो इसे और क्या कहें, यह बहुत दुखद है। अन्य ने कहा एक कहावत है घुटने में दिमाग़ पाई जाती है लेकिन किसके आज तक पता नहीं चल पाया। लोगों का कहना है कि ऐसा हो जाता है लेकिन ऐसी जगहों पर थोड़ा ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत होती है।

देखें वायरल वीडियो-