दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करने वाली शख्सियत मां होती है तो बचपन में सबसे ज्यादा कुटाई करने वाली शख्सियत भी मां ही होती है। हर किसी को बचपन में मां के हाथ से हुई पिटाई जरूर याद रहती है। आखिर वो बचपन ही कैसा जहां मां के हाथ से धुनाई ना हुई हो। बचपन बीत जाने के बाद जवानी में हम अक्सर मां के हाथ से हुई पिटाई को याद करते हैं, लेकिन सोचो कुछ खुशनसीब ऐसे भी होते हैं जहां जवानी में भी मां अपने बच्चे को बचपन की तरह ही कूट देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें एक मां अपने युवा बेटे को बचपन की तरह ही पीटती दिख रही है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक महिला झाड़ू लेकर अपने बेटे को पीटने की तैयारी कर रही है, लेकिन बेटी मां की पकड़े से दूर है। बेटे को बुलाने के लिए मां उसे बोलती है कि आजा नहीं मारूंगी, लेकिन बेटे को यकीन नहीं होता इसके बाद बेटे को यकीन दिलाने के लिए मां झाड़ू फेंक देती है और बोलती है कि आजा नहीं मारूंगी। इसके बाद बेटे को यकीन हो जाता है कि मां अब नहीं मारेगी और बेटा मां की तरफ बढ़ने लगता है, लेकिन जैसे ही बेटा करीब आ जाता है तो मां एक सीधे हाथ का घुमाकर लड़के के कान के नीचे रख देती है।
राजस्थान का है यह वीडियो
इस प्यारे से वीडियो को ट्विटर पर @LSinghShekhawat नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। यह वीडियो राजस्थान का समझ आता है। वीडियो के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा है, “ऐसी माताएं अब लुप्त होने के कगार पर हैं… इधर आ नहीं मारूंगी.. और पास जाते ही पटाक से पड़ती थी… ये लाइन अब नहीं बोली जाती। मार के साथ प्यार भी बेइंतेहा करतीं थी.. रोटी आधी मांगते थे तो 1 मिलती थी.. मेरे तो बेलन, झाड़ू, चिमटा सब से मार पड़ी है।”
वीडियो पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो को ट्विटर पर 30 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। साथ ही इस वीडियो पर लोग अपनी भावुक प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- साथ में धमकी भी कि आने दे तेरे बाप को तेरी सारी करतूत बताऊंगी, लेकिन बताती नहीं थी, लेकिन शाम तक सांस अटकी रहती थी। एक यूजर ने लिखा है- “यार पीटने के बाद अगर रो दो फिर जो मार पड़ती थी ना वह बड़ी खतरनाक थी।” एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस हादसे से कई बार गुजर चुके हैं हम।
