Happy Mother’s Day: हर बच्चे के लिए मां बहुत खास होती हैं। मां-बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे प्योर रिश्ता माना जाता है। यही एक रिश्ता है जो दुनियादारी से ऊपर होता है। कई बार बच्चे मां का दिल भी दुखा देते हैं, लेकिन मां हमेशा अपने बच्चों के ही बारे में सोचती है। हालांकि, कभी-कभी शरारत करने पर वो अपने बच्चों का कान खिंतती हैं और उन्हें फटकार लगाती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

मां और बच्चे के बीच ऐसे ही नोंकझोंक का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मां बेटे का कान खींचते दिख रही है क्योंकि मदर्स डे के लिए उसने मां पर ऐसा निबंध लिखा, जिसे पढ़कर वो सन्न रह गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बच्चे के लिखे निबंध को पढ़ती है।

यह भी पढ़ें – MP News: अखाड़े में बदला स्कूल कैंपस, मारपीट करती दिखीं प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन, Video Viral होने पर हुई यह कार्रवाई

इंस्टाग्राम पर shira_shijo नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बच्ची स्कूल से देर से वापस लौटता है। इस मां पूछती हैं कि तुझे देर क्यों हुई। बच्चा निबंध के बारे में जानकारी देता है, जिसे सुनकर मां खुश हो जाती है। वो कहती हैं कि उन्हें भी निबंध पढ़ना है। हालांकि, निबंध पढ़कर वो चौंक जाती हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को एक बहुत प्रभावी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि आज कल के बच्चों में मम्मी का डर ही नहीं है। वो जो देखते हैं वो ही सीखते हैं। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

यह भी पढ़ें – विदाई में मां के लिए ऐसा रोई दुल्हन, Viral Video देख भावुक होने के बजाय यूजर्स की छूट गई हंसी, कहा – इतनी खतरनाक…

वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बच्चे का मानसिक स्तर देखें, कितना अच्छा विश्लेषण किया है, मां और बेटे ने बहुत बढ़िया काम किया। आप खुश रहें।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वैसे तो यह सभी मां पर सूट करता है निबंध।” तीसरे यूजर ने कहा, “बच्चे ने पूरे खानदान की सोच बता दी मां को लेकर।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बच्चे की एक्टिंग बहुत अच्छी है।”