Bird Fight Viral Video: मां तो मां ही होती है चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर-पक्षी। अपने बच्चों की रक्षा के लिए वो किसी से भी भिड़ सकती है। उसकी खुद की जान पर ही क्यों न बन आए पर वो बच्चों पर कोई आफत नहीं आने देती है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी सहासी मां के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देख यूजर्स चौंक जाते हैं और ममता के आगे नतमस्तक दिखते हैं।

चिड़िया सांप से भिड़ते दिख रही

इंटरनेट पर इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि अपने चूजों को बचाने के लिए चिड़िया सांप से भिड़ते दिख रही है। खुद सांप द्वारा पूरी तरह से लपेट लिए जाने के बावजूद वो विषैले जीव से टक्कर लेते दिख रही है।

यह भी पढ़ें – पिंजरे में बंद बाज का खाना लपकने लगा बगुला, फिर आकाश के शहंशाह ने जो किया…, धड़कनें बढ़ाने वाला Viral Video

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ic_raqib.fn1 और positive__thoughts786 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक मादा तोता सांप से टक्कर ले रही है। चूजों को खाने आए सांप पर वो चोंच से लगातार हमले कर रही है। सांप के आते ही वो अपने बच्चों को पंख में छिपा लेती है और फिर सांप से भिड़ जाती है। सांप भी चिड़िया को मार डालने की कोशिश करता है।

वीडियो में दिखाया गया है कि सांप चिड़िया के गले को जकड़ने की कोशिश करता है। हालांकि, चिड़िया सांप की सारी हेकड़ी ढील कर देती है और आखिर में अपने बच्चों को अपनी पीठ पर बैठाकर उड़ जाती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को ढाई लाख से अधिक यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मदर पावर की तारीफ की है। जबकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को AI बताया है।

यह भी पढ़ें – नागराज को रेस्क्यू करने पहुंची थी टीम, घर से एक-एक कर निकले 25 सांप, Viral Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मां तो मां ही होती है। बच्चों के लिए वो कुछ भी कर सकती है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वीडियो देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तोते को कभी कमजोर पक्षी मत समझना।” तीसरे यूजर ने कहा, “मां बच्चों की रियल लाइफ हीरो होती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मां बच्चों के लिए किसी से भी भिड़ सकती है। वाकई अद्भुत”