Mother Son Emotional Viral Video: मां-पिता खुद संघर्ष करके भी बच्चों की परवरिश बहुत अच्छे से करते हैं। उन्हें यह उम्मीद होती है कि बच्चे बड़े होकर उनके उन सपनों को पूरा करेंगे जो उन्होंने उनकी अच्छे से परवरिश के लिए कुर्बान कर दिए थे। इसी बात को चरिचार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है।

भावुक पल का वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर lavesh__14 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि वो अपनी मां को पहली बार हवाई जहाज की सैर करा रहा है। गांव में पली-बढ़ी और साधारण जीवन जीने वाली मां ने शायद कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन आसमान में उड़ान भरेंगी। ऐसे में प्लेन में बैठने के दौरान वो भावुक हो जाती है।

वीडियो में दिखता है कि लवेश अपनी मां को एयरपोर्ट लेकर आता है। फिर सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद वे विमान में बैठते हैं। फ्लाइट में बैठते ही मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं, क्योंकि यह पल उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। मां का इमोशनल रिएक्शन देखकर बेटा भी भावुक हो जाता है। हालांकि, दोनों संभल जाते है और हवाई यात्रा का आनंद उठाते दिखते हैं।

स्कूल में लड़के-लड़कियों के बीच रस्सा कस्सी का कंपटीशन, बच्चियों ने लगाया खूब जोर, किसकी हुई जीत, Viral Video देख यूजर्स हैरान

वीडियो के साथ ही लवेश ने अपनी मां के संघर्ष की कहानी भी साझा की है। उसने बताया है कि कैसे उसके पैदा होने से लेकर बड़े होने तक मां ने उसके लिए संघर्ष किया है। उसने पुरानी यादों को शेयर करते हुए यह बताया कि मां को प्लेन में यात्रा कराना उसे कितना गौरवांवित करता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से करोड़ों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 22 लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर अभिभूत होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स इसे परिवार और रिश्तों की सच्ची मिसाल बता रहे हैं। यह वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि माता-पिता के सपने पूरे करना ही संतान का सबसे बड़ा धर्म है।

कहीं छूट न जाए ट्रेन इसलिए दिव्यांग बुजुर्ग को कंधे पर उठा कर दौड़ पड़ा RPF जवान, Viral Video में दिखी इंसानियत की सच्ची झलक

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हंसती हुई मां से खूबसूरत इस दुनियां में कुछ भी नहीं।” दूसरे यूजर ने कहा, “हम भी जल्दी मां को ऐसे ही पहली बार हवाई जहाज में घुमाएंगे।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई यही सपना हर भाई का होता है कि वो अपनी मां को ऐसे-ऐसे जगह पर ले जाए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वीडियो देखकर आंखों में आंसू आ गए।”