Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। इसमें एक बेटा अपनी मां के लिए “प्रिंसेस डे” मनाता है और उन्हें एक खास सरप्राइज देता है। अक्सर हम देखते हैं कि मां अपने बच्चों के लिए हर खुशी बिना कहे कुर्बान कर देती हैं, लेकिन जब बच्चे वही प्यार लौटाते हैं तो वह पल दिल को छू जाने वाला बन जाता है।
प्रिंसेस डे पर मां को दिया गिफ्ट
इसी तरह का नजारा इस वायरल वीडियो में दिखाई देता है जिसने लाखों दिलों को पिघला दिया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाई देता है कि बेटा बड़े प्यार से अपनी मां को एक पैथनी साड़ी और साथ में गजरा गिफ्ट करता है। वह मुस्कुराते हुए कहता है – “आप हमारे घर की राजकुमारी हो, इसलिए प्रिंसेस डे पर मैं आपके लिए गिफ्ट लेकर आया हूं…।”
बस इतना सुनते ही मां की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगते हैं। बेटे का यह छोटा-सा सरप्राइज उनके लिए किसी बड़े खजाने से कम नहीं होता। मां बार-बार बेटे के सिर पर हाथ फेरती हैं, उसे गले लगाती हैं और भावुक होकर रो पड़ती हैं। वीडियो में मां की आंखों में भरी आभार की चमक साफ दिखाई देती है। उनका भावुक होना सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्हें कोई गिफ्ट मिला है, बल्कि इसलिए कि उनके बेटे ने उन्हें प्यार और सम्मान के साथ याद किया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
ये वही मां होती हैं जो पूरा जीवन बच्चों को संभालने, उन्हें आगे बढ़ाने और हर मोड़ पर साथ खड़े रहने में लगा देती हैं, और जब वही बच्चे एक छोटा सा पल भी उन्हें समर्पित करते हैं, तो वह क्षण उनके लिए बेहद कीमती बन जाता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया है। कई लोगों ने लिखा कि ऐसी ही खुशियां हर मां को मिलनी चाहिए। कुछ ने कहा कि मां-बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र और सबसे भावुक रिश्ता होता है। वहीं, कई यूजर्स ने बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे बहुत कम होते हैं, जो अपनी मां को इस तरह खास महसूस करवाते हैं।
यह वीडियो सिर्फ एक गिफ्ट की कहानी नहीं है, बल्कि यह उस अनमोल रिश्ते की झलक है जिसमें मां संसार की सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी दोनों होती है। मां का यह भावुक चेहरा याद दिला देता है कि प्यार जताने के लिए बड़े काम जरूरी नहीं होते, बस एक छोटा-सा इशारा भी दिल को छू जाता है।
