Mother Child Funny Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट की जनता को अपने बचपन की यादों में लौटा दिया है। वीडियो में एक मां अपने बच्चे को जबरन स्कूल तक घसीटते हुए ले जाती नजर आती है। बच्चा पढ़ाई के मूड में नहीं होता, लेकिन मां की जिद और चिंता साफ दिखती है। यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर भावनाओं को छू गया।

स्कूल जाने से बचने की कोशिश करता दिखा बच्चा

एक्स पर शेयर किए गए क्लिप में देखा जा सकता है कि बच्चा स्कूल जाने से बचने की कोशिश करता है। वहीं मां लेकिन पूरे दृढ़ निश्चय के साथ उसे स्कूल तक ले जाती है। रास्ते में बच्चा कभी जमीन पर लेटता दिखता है तो कभी मां के पांव पकड़ते। हालांकि, मां आखिरकार उसे गोद में उठा लेती है और स्कूल की और चल पड़ती है।

दोस्ती की ऐसी मिसाल कभी नहीं देखी होगी! कैंसर पीड़ित सहेली के लिए पूरी क्लास ने मुंडवा लिए बाल, वीडियो देख रो पड़ा इंटरनेट

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐसा करने के दौरान मां चेहरे पर सख्ती से ज्यादा अपने बच्चे के भविष्य की चिंता है। वह जानती है कि पढ़ाई की कीमत क्या होती है और शायद इसी वजह से वह आज थोड़ी सख्त बन रही है। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

कई यूजर्स ने लिखा, “ऐसे ही हमारी मां भी हमें स्कूल ले जाती थीं। आज समझ आया कि मां ऐसा क्यों करती थीं।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – “मुझे तो अपने बचपन के दिन याद आ गए। क्या दिन थे यार!! मास्टर जी स्कूल से चार तगड़े वाले लड़के भेजते थे… वो मेरे चारो हाथ पैर पकड कर उठा कर स्कूल ले जाते थे। पीछे पीछे दादी एक हाथ में मेरा बस्ता और एक हाथ में लठ लेकर चलती थी।” कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया, तो कई लोगों ने मां की सोच और त्याग की तारीफ की।

मां बेचती थी सब्जी, बेटा बना CRPF जवान! सेलेक्शन के बाद दुकान पहुंचकर जब बेटे ने झुकाया सिर, Viral Video देख आंखें हो जाएंगी नम

विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना माता-पिता के लिए हमेशा आसान नहीं होता। कई बार सख्ती दिखानी पड़ती है, जो उस वक्त बच्चों को गलत लगती है, लेकिन आगे चलकर वही सख्ती जीवन की दिशा तय करती है। इस वीडियो में दिख रही मां भी अपने बच्चे के लिए वही कर रही है, जो उसे सही लगता है।

कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो हंसी के साथ-साथ एक गहरी सीख भी देता है। यह याद दिलाता है कि मां की सख्ती के पीछे हमेशा प्यार और भविष्य की चिंता छिपी होती है। शायद इसीलिए यह वीडियो सिर्फ वायरल नहीं हुआ, बल्कि लोगों के दिलों तक पहुंच गया।