Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जो यह साबित करता है कि मां का प्यार सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं होता। इस वीडियो में एक डॉगी (मादा) अपने बच्चे को पानी में खेलने से रोकती नजर आती है, और जब वह नहीं मानता, तो मम्मा डॉगी उसे दांतों से पूंछ पकड़कर बाहर खींच लेती है।
बच्चे को पानी से बाहर खींचा
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि एक छोटा पप्पी पानी भरे गड्ढे के पास मस्ती में पानी में उतर जाता है। मम्मा डॉगी पहले तो उसे भौंककर चेतावनी देती है, लेकिन जब बच्चा नहीं सुनता, तो वह आगे आती है और अपने मुंह से उसकी पूंछ पकड़कर उसे पानी से बाहर खींच लेती है।
यह दृश्य इतना प्यारा है कि देखने वालों का दिल पिघल जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं — “चाहे इंसान हो या जानवर, मम्मा तो मम्मा होती है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा – “इस वीडियो ने दिन बना दिया, सच्चे प्यार की मिसाल।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
कई लोगों ने इसे मातृत्व की सच्ची भावना का प्रतीक बताया है। एक यूजर ने लिखा — “देखिए, यही है मां का असली रूप – डांट भी, प्यार भी और सुरक्षा भी।” वहीं, एक अन्य कमेंट में लिखा था, “मां तो मां होती है, चाहे वो किसी भी हो…उसकी जगह कोई नहीं ले सकता।” जबकि, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा – कितनी बार समझाया है कि पानी से दूर रहकर खेला कर, समझता ही नहीं है।
बहरहाल, यह वायरल वीडियो न सिर्फ दिल को छू जाता है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि मातृत्व हर जीव में समान होता है — चाहे इंसान हो, पशु हो या पक्षी। हर मां अपने बच्चे को खतरे से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाती है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा और लाइक किया गया है। वीडियो को लोग “Cutest Video of the Day” कह रहे हैं।