Child Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो में एक मां अपने बच्चे के स्कूल न जाने की जिद से इतनी परेशान हो जाती है कि वह पुलिस से शिकायत कर देती है। लेकिन जैसे ही पुलिस की वर्दी बच्चे की नजरों के सामने आती है, पूरा माहौल ही बदल जाता है।

पुलिस को देख डर गया बच्चा

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा स्कूल जाने के बजाय घर में मौज मस्ती कर रही है। इसी बीच उसकी मां घर के बाहर से गुजर से पुलिस जवान से बच्चे की शिकायत कर देती है। इधर, वर्दी वाले को देखते ही बच्चा डर के मारे जोर-जोर से रोने लगता है और उसका चेहरा देखने लायक हो जाता है।

Fact-Check: हरियाणा में 9 साल की बच्ची के मां बनने का दावा! क्या सगे भाई ने ही की घिनौनी करतूत? जानें वायरल दावे का पूरा सच

हालांकि, इसके बाद जो होता है वही इस वीडियो को खास बना देता है। पुलिसवाला बच्चे को सख्त लहजे में स्कूल जाने के लिए कहता है। साथ ही यह भी चेतावनी देता है कि अगर वो स्कूल नहीं गया तो वो उसे पकड़ लेंगे। इधर, बच्चा रोता हुआ यह वादा करता दिखता है कि वो अब से रोज स्कूल जाएगा और कोई बहाना नहीं बनाएगा।

इस पूरे वाकये को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि “बचपन की सबसे बड़ी दहशत – पुलिस की वर्दी”, तो कोई लिख रहा है, “ऐसे पुलिसवाले हर जगह होने चाहिए।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – हर माँ को बच्चे को कंट्रोल करने के लिए ऐसी ही एक पर्सनैलिटी की जरूरत होती है। मैंने वॉचमैन का इस्तेमाल किया।

यूपी में पति का ‘बंटवारा’, हफ्ते के 3-3 दिन दोनों पत्नियों को देगा वक्त, रविवार को ‘साप्ताहिक अवकाश’, पंचायत ने कराया समझौता

कई यूजर्स ने इसे पैरेंटिंग का मजेदार तरीका बताया, तो कुछ ने पुलिसवाले की समझदारी की तारीफ की। यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि बच्चों को कभी कभी प्यार से अधिक सख्ती की जरूरत होती है। जो बात वो बार बार प्यार से कहने से नहीं समझते उसे वो सख्ती के साथ कहने पर समझ जाते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।