Bear Lion Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है। इस वीडियो में एक मादा भालू अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ जाती है। यह नजारा देखने वालों को हैरान कर रहा है और यूजर्स कह रहे हैं कि मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं।

भालू के आगे टिक नहीं पाया बाघ

वीडियो में दिखता है कि जंगल में एक बाघ भालू के बच्चे पर हमला करने की कोशिश करता है। जैसे ही मादा भालू को खतरे का आभास होता है, वह जोर-जोर से गुर्राने लगती है और बाघ पर टूट पड़ती है। बाघ कुछ देर तक मुकाबला करता है, लेकिन मादा भालू की हिम्मत और आक्रामकता के आगे वह टिक नहीं पाता और आखिरकार दुम दबाकर वहां से भाग खड़ा होता है।

कोबरा के साथ स्नेक कैचर दे रहा था पोज, तभी नागराज ने पलट कर होठों पर डसा, Viral Video देख सहमे यूजर्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर indian_wildlifes नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि मादा भालू अपने बच्चे के आगे ढाल बनकर खड़ी है और बाघ से लोहा ले रही है। मादा भालू की आक्रामकता देखकर बाघ ने वहां से भाग जाना ही सही समझा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। लोग मादा भालू की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अबतक हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “वाह अद्भुत फुटेज.. बाघ भालू के अचानक प्रकट होने से डर गया।” दूसरे यूजर ने कहा, “बाघ की जीत आसान है, लेकिन बाघ मादा भालू और बच्चे का सम्मान कर रहा है। दोनों का सम्मान।”

पूरी फैमिली सिंगिंग स्टार, बेटे ने मम्मी पापा के साथ मिलकर गाया एकदम सुरीला गाना, Viral Video देख फैन हो गए यूजर्स

तीसरे यूजर ने कहा, “अपने बच्चे की रक्षा करने वाली मां भालू का सामना करने पर बाघ भी पीछे हट जाता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “वाह! मैंने इस प्रजाति का सामना पहले कभी नहीं देखा! कितना अद्भुत है!” गौरतलब है कि वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि मादा भालू अपने बच्चों को लेकर बेहद सुरक्षात्मक होती हैं। अगर उन्हें लगता है कि उनके बच्चे को खतरा है, तो वे किसी भी जानवर से भिड़ने से पीछे नहीं हटतीं, चाहे सामने बाघ ही क्यों न हो।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां का प्यार और साहस सबसे बड़ा होता है। इंसान हो या जानवर, मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहादुरी और मातृत्व का प्रतीक बन चुका है।