हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मीडिया से बातचीत करते हुए शहीद बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे थे। जिसमें वह बिपिन रावत का सही से नाम भी नहीं ले पाए। उन्हें मीडिया कर्मियों ने टोकते हुए बताया कि उनका नाम कैप्टन विपिन यादव नहीं बल्कि सीडीएस बिपिन रावत है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के जरिए लोग मूलचंद शर्मा पर तंज कस रहे हैं। कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा के हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा का वीडियो देखें। इन्हें बिपिन रावत जी का नाम भी याद नहीं… उन्हें विपिन यादव बोल रहे हैं उसके बाद जब मीडिया ने टोका तो उन्हें जनरल की जगह कैप्टन बोल रहे हैं। यह हाल है बीजेपी वालों का।
कांग्रेस नेता राकेश सचान ने लिखा कि सारे नमूने बीजेपी में ही क्यों पाए जाते हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी – ‘नमूने’ हैं ‘नुमाइश’ में मिलते हैं। अनुराग (@anuragdhanda) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि हरियाणा सरकार में मंत्री व बीजेपी नेता मूलचंद शर्मा। कहां से आते हैं ये लोग?
आशीष कुमार सिंह (@AshishSinghLIVE) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि शर्म से डूब मरना चाहिए। धर्मेंद्र पटेल (@Dharmen082667) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के हाथ में देनी सुरक्षित कैसे हो सकता है। जिन्हें शहीदों का नाम लेना भी नहीं आता। सादिक अहमद (@Shadiq5778) नाम तो ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इस संसार में एक से बढ़कर एक नमूने हैं।
बता दें कि एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर से आई थी। जहां बीजेपी विधायक सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए मुस्कुरा रहे थे। उनकी इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु से कुन्नूर के पास हुई दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और शसस्त्र बलों के 11 कर्मियों का निधन हो गया था।