Monkey Attack Viral Video: हरियाणा के नारनौल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बंदरों ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क से जा रहा होता है, तभी अचानक दूसरी ओर से आ रहे दो बंदर उसपर अटैक कर देते हैं।
घटना ने इलाके में दहशत फैला दी
वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर उसे झपट्टा मारकर गिरा देता है। इसके बाद बंदर बच्चे के बाल खींचने और नोचने लगता है, जिससे वह बुरी तरह डर जाता है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। बताया जा रहा है कि इसी इलाके में पिछले कुछ दिनों से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कई लोग पहले भी इन बंदरों के हमले का शिकार बन चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद और वन विभाग को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि खुलेआम घूम रहे बंदर अब इंसानों के लिए खतरा बन चुके हैं। बच्चों को घरों से बाहर निकलने में डर लगने लगा है।
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं। कई लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग की है। कुछ यूजर्स ने लिखा – “यह मजाक नहीं, यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है। हर शहर में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है।”
घटना के बाद बच्चे को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। बंदरों के लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।