वैसे तो हिंदू धर्म में बंदर को हनुमान जी का रूप समझकर लोग उन्हें पूजते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि अपनी इंसानियत तक भूलकर घिनौना काम कर बैठते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर के साथ कुछ लोगों द्वारा उसे पागल बनाकर चोंट पहुंचाई गई है। इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक युवक ने डाला और लिखा कि जिस किसी भी व्यक्ति ने बंदर के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दिया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस घटना की कड़ी अलोचना कर रहे हैं। अभीतक इस वीडियो 253 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 7 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर सड़क के किनारे बैठकर चिप्स खा रहा है। उस समय उसके पास एक ही चिप्स का पैकेट होता है कि तभी कुछ व्यक्ति उसके पास एक चिप्स का पैकेट और फेंक देते हैं। इस वीडियो में वे व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी आवाजें आ रही हैं। बंदर जैसे ही दूसरे वाले पैकेट को खोलने की कोशिश करता है, उस पैकेट में मौजूद बम फट जाता है। बम के फटते ही बंदर दर्द के कारण चिल्लाते हुए दूसरी तरफ कूद जाता है और आरोपी जोर से ठहाके लगाते हैं। इसके साथ ही बंदर की कुछ फोटो भी फेसबुक पर डाली गईं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बंदर को काफी चोंटे आई हैं।
आजकल लोगों की इंसानियत खत्म होती जा रही है। इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा की क्यों लोग इस तरह बेजुबान जनवरों को चोंट पहुंचाते हैं, आखिर उन्हें ऐसा करके क्या मजा आता है। इस प्रकार कई लोगों ने इस कृत्य को करने वालों को कड़े शब्दों में निंदा की। कई संगठन भी इस वीडियो के सामने आने के बाद अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे जो भी दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

