Monkey Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो लोगों को हंसा देता है या सोचने पर मजबूर कर देता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक शरारती बंदर का मजेदार वीडियो (Monkey Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बंदर कुछ ऐसा करता है कि देखने वाले अपनी हंसी रोक ही नहीं पा रहे।

वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर parvez_malik_0311 ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां जो विदेशी लग रही हैं किसी टूरिस्ट प्लेस से गुजर रही हैं। तभी एक बंदर अचानक वहां आ जाता है। बंदर उनमें से एक लड़की का बैग छीनने की कोशिश करता है। यह देखते ही लड़कियां बैग बचाते हुए डरकर इधर-उधर भाग जाती हैं और छिपने की कोशिश करती हैं। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी का दिल जीत लिया।

बच्चे पर बंदरों ने किया अटैक, झपट्टा मारकर सड़क पर गिराया, बाल खींचे और…, Viral Video देखकर दंग रह गए यूजर्स

बंदर कुछ पल बाद धीरे-धीरे झुककर उस जगह को देखने लगता है जहां लड़कियां छिपी थीं। मानो वह यह चेक कर रहा हो कि कहीं वे ज्यादा डर तो नहीं गईं। बंदर की यह हरकत इतनी प्यारी लगती है कि लोग कह रहे हैं — “यह तो असली जेंटलमैन निकला!”

यहां देखें वायरल वीडियो –

बंदर की शरारत के वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, “लगता है बंदर को भी अब फीडबैक की आदत पड़ गई है।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “अगर बंदर ऐसे झांकने लगे तो अब इंसान क्या करेंगे!”

मुजफ्फरनगर : घर के बाहर खड़े बुजुर्ग पर सांड ने किया अटैक, उठाकर नाले में पटका, हमले का खौफनाक Video अब हो रहा Viral

कई लोगों ने यह भी लिखा कि जानवरों में भी इंसानों जैसी भावनाएं और संवेदनाएं होती हैं। बंदर की यह शरारत और मासूम झिझक दोनों ही देखने लायक हैं। कुछ यूजर्स ने इसे ‘बंदर का सबसे प्यारा वीडियो’ बताया है।

यह वीडियो न केवल मजेदार है बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि प्रकृति और जानवरों में भी इंसानियत की झलक होती है। बंदर की इस प्यारी हरकत ने इंटरनेट पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।