Monkey Viral Video: बंदर अपनी शैतानी के लिए बदनाम हैं। लोग उसने डरते हैं। अगर बंदर दिख जाएं तो वो सचेत हो जाते हैं और अपने सामान को सावधानी से पकड़ लेते हैं ताकि बंदर उसे छीन ना पाए। लेकिन बंदर मौका मिलते ही सामान छीन लेते हैं और ऊंचे पेड़ पर चढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर कई बार बंदरों की बदमाशी का वीडियो वायरल होता है, जिसमें इंसान उनसे अपना सामान वापस पाने के किए कोशिश करते नजर आते हैं।
बंदर ने कर दी नोटों की बारिश
इंटरनेट पर इनदिनों भी एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पेड़ पर बैठा बंदर 500-500 के नोटों की बारिश करते दिख रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर nagesh_padigara ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बंदर पेड़ की ऊंची शाखा पर बैठा हुआ और वहां से नोटों की बारिश कर रहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर से पास 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी है, जिसे वो पेड़ पर बैठे बैठे नीचे गिरा रहा है। वीडियो के संबंध में बताया गया है कि एक महिला के हाथ में एक छोटा सा बैग था और वह गुना गुफा का दृश्य देख रही थी और अचानक एक बंदर आया और उसके हाथ से वह बैग ले लिया और चला गया।
यह भी पढ़ें – कट गया हाथ तो बंदर ने सीख लिया दोनों पैरों पर चलना, Viral Video देख यूजर्स बोले – अरे ये तो इंसान की तरह…
बताया गया है कि वह महिला चिल्ला रही थी कि उसने उस थैले में 45 हजार की राशि रखी थी और अचानक एक बंदर आया और उस थैले को लेकर भाग गया। बंदर पेड़ पर बैठकर सारे नोट गिराने लगा। ऐसे में वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स के दोस्तों ने सारे पैसे इकट्ठा किए और उस महिला को दे दिए। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से संबंधित किसी भी दावों की पुष्टि नहीं कर सका है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो कम समय में ही वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 10 लाख से भी अधिक यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब एक लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट सेक्शन को मजेदार टिप्पणियों से भर दिया है।
यह भी पढ़ें – हाथों से डेढ़ लाख का फोन ले भागा बंदर, वापस पाने के लिए शख्स ने लगाई ‘बीरबल की बुद्धी’, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
वीडियो पर टिप्पण करते हुए एक यूजर ने कहा, “जिसका पैसा होगा उसके तो तोते उड़ गए होंगे।” दूसरे यूजर ने कहा, “लगता है भाई की सैलरी आ गई है। रात को फुल पार्टी होगी।” तीसरे यूजर ने कहा, “सही कहा जाता है बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई बंदर तो बहुत रईस लग रहा है।”