Monkey Viral Video: बंदरों को देखकर आमतौर पर बच्चे भाग जाते हैं। उन्हें बंदरों को देखकर डर लगता है। हालांकि, इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को गलत साबित कर रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा बंदर के साथ बॉल से खेल रहा है। दोनों एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।

बॉल से खेलते दिखे बंदर-बच्चे

वीडियो जिए एक्स पर adultsocietyss नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक घर के छज्जे पर दो बंदर बैठे हुए हैं, जबकि एक बच्चा नीचे खड़ा है। बॉल बंदर के हाथ में है जिसे वो नीचे गिराता है, फिर बच्चा वो बॉल उठाकर दोबारा बंदर की ओर फेंकता है और खेल ऐसे ही चलता रहता है।

जंगली भालू को शख्स ने पिला दी कोल्ड ड्रिंक, Video Viral होने पर गुस्साए यूजर्स, कहा – इसे गिरफ्तार करो

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला भी दिखाई दे रही है जो बच्चे और बंदर के बीच खेल को देखकर खूब हंस रही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो को देखकर यूजर्स खुश भी हैं और हैरान भी। उन्होंने कहा कि अगर भावना सच्ची हो तो जानवरों से वफादार जीव इस धरती पर कोई नहीं है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 29 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स ने खुश और हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

लड़कों ने बंदर को नाचने पर कर दिया मजबूर, किया इतना ज्यादा मोटिवेट उछल-उछल कर डांस करने लगे ‘मोंकेश भाई’, देखें मजेदार Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “सारे प्लेयर्स एकदम मस्त हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “मैं उन बच्चों के मां के पैर छूना चाहता हूं, जिन्होंने इतनी अच्छी परवरिश की है और बच्चों को सभी जीव के प्रति प्रेम का भाव रखना सिखाया है।” तीसरे यूजर ने कहा, “प्रकृति ऐसे ही काम करता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह केवल इंडिया में ही हो सकता है।”