Funny Instagram Reels: कई लोगों खासकर युवाओं में आजकर इंस्टाग्राम रील बनाने की गजब दीवानगी है। हर चीज से ज्यादा जरूरी उन्हें रील बनाना लगता है। चाहत बस यही कि इंटरनेट पर सनसनी फैला दें, फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। रील बनाने के चक्कर में हादसे की खबर आए दिन सामने आती है, पर इन ‘रीलबाजों’ की अक्ल ठिकाने नहीं आती। वो वायरल होने की चाह में कुछ भी कर जाने को राजी हैं।
छत की रेलिंग पर बैठे हुए थे बंदर
ऐसी ही एक घटना का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की छत पर डांस रील बनाते दिख रही है। उसे इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है कि छत की रेलिंग पर बंदर बैठे हुए हैं। वो अपनी धुन में मगन रील बना रही है। इसी बीच बंदर उसके बालों को पकड़ लेता है और खींचना शुरू कर देते हैं।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर indianrareclips नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि जब बंदर बाल खींचना शुरू करता है तो लड़की एक पल को सहम जाती है। फिर वो अपने बाल छुड़ाने की कोशिश करती है। काफी कोशिश के बाद वो बाल छुड़ा पाती है और फिर बंदर को थप्पड़ मारने का इशारा करके चली जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर मस्ती ली है। उन्होंने पूरे कमेंट सेक्शन को फनी टिप्पणी से भर दिया है। जबकि कुछ यूजर्स ने युवाओं के बीच रील के क्रेज को लेकर चिंता जताई है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस बेकार कंटेंट से हमें बचाने का प्रयास करने वाले हमारे पूर्वजों के प्रति अपार सम्मान।” दूसरे यूजर ने कहा, “उसे कोई ऐसा नहीं मिला जिसके साथ वह रील बना सके, इसलिए…” तीसरे यूजर ने कहा, “बंदर बंदरिया का निजी मामला है भाई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बंदर ने कहा… मेरी बंदी मुझे उधर से देख रही है और तू मुझे लाइन मारती है, रुक बताता हूं।”