Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई भावुक के साथ हैरान भी हो गयी है। वीडियो में एक बंदर को भगवान हनुमान की मूर्ति को माला पहनाते और उनके सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। यह दृश्य न सिर्फ देखने वालों को चौंका रहा है बल्कि श्रद्धा से भर भी रहा है।

सच्चे भक्त की तरह प्रार्थना करता दिखा बंदर

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर trendy_editor ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक मंदिर के परिसर में एक बंदर बड़ी शांति से हनुमान-जी की मूर्ति के पास हाथ में माला लिए आता है। वह आसपास कुछ देर तक देखता है, फिर फूलों की माला को मूर्ति के गले में पहनाता है। इसके बाद वह दोनों हाथ जोड़कर मूर्ति के सामने झुकता है, जैसे सच्चे भक्त की तरह प्रार्थना कर रहा हो।

सोचा था फ्री में ही खा जाएंगे सारा खीरा पर पुलिसवाले ने जो किया वो देख हैरान रह गया फेरीवाला, Viral Video देख यूजर्स भी चौंके

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इसे “भक्ति का सबसे सुंदर और शुद्ध रूप” बताया है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों लोग देख और लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर अभिभूत होते हुए टिप्पणी की है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो खुद बजरंगबली का आशीर्वाद है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “अब यकीन हो गया कि भगवान हर रूप में अपने भक्तों तक पहुंचते हैं।” वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हनुमान जी के असली भक्त तो यही हैं।”

बाइक सवार का पीछा करने लगा बंदर, छलांग लगाकर मारा किक और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – मंकेश भाई से पंगा नहीं

बहरहाल, दृश्य इंसान और प्रकृति के बीच के गहरे भावनात्मक संबंध को भी दर्शाता है। बंदर का यह व्यवहार यह साबित करता है कि भक्ति की भावना केवल इंसानों में ही नहीं होती, बल्कि जानवर भी उसे महसूस कर सकते हैं। वीडियो के आखिर में बंदर कुछ देर तक मूर्ति के सामने शांत बैठा दिखाई देता है, मानो ध्यान लगा रहा हो। यह दृश्य देखकर यूजर्स ने कहा कि यह वीडियो दिन की सबसे सकारात्मक शुरुआत करने के लिए काफी है।