Monkey Viral Video: यूपी के वाराणसी से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर लग्जरी गाड़ी पर गिर जाता है, जिससे कार का सन रूफ टूटकर चकनाचूर हो जाता है और बंदर सीधा लाखों की गाड़ी के अंदर घुस जाता है। इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।

दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के ऊपर बंदर के गिरने के बाद सनरूफ टूट जाता है और वह कार के अंदर चला जाता है। वीडियो देखने वाले लोगों को लगता है कि बंदर को चोट लगी होगी, पता नहीं वह जिंदा बचा या नहीं हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी देर बाद ही बंदर टूटे हुए सनरूफ से हीरो की तरह बाहर छलांग लगाकर निकल जाता है।

कार पर गिरने के कारण लोगों को लगा है कि बंदर को चोट आई होगी, पता नहीं वह उठ पाएगा या नहीं, उसे चोट तो नहीं लगी हालांकि बंदर सीधा जिस तरह कार के अंदर गया था उसकी तरह बाहर भी निकल आता है और बॉस की तरह वहां से उठकर चला जाता है। वीडियो देखने वाले बंदर को इस तरह बाहर निकलता देख चौंक गए।

मालिक को हुआ नुकसान

दरअसल, वहां मौजूद लोगों ने जब देखा कि बंदर अचानक कार पर गिरता है और सीधा गाड़ी से अंदर पहुंच जाता है तो वे परेशान हो गए। हालांकि बंदर थोड़ी देर बाद बाहर निकल आता है और वहां से तेजी से भाग जाता है। असल में बंदर मुकेश जायसवाल के होटल की छत से उनकी ही कार पर कूदा था और सीधा गाड़ी के अंदर गिर गया। बंदर के कारण कार के मालिक का काफी नुकसान हुआ है वहीं कार की पोल भी खुल गई है। इस वीडियो पर काफी लोग रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि भारत में सनरूफ का कोई मतलब नहीं है। दूसरे ने लिखा है कि कार के अंदर कुछ होगा नहीं इसलिए बंदर जल्दी ही बाहर आ गया। एक अन्य ने लिखा है कि मेरी गाड़ी पर तो सनरूफ नहीं है बंदर कूद गया और 5 शीशे टूट गए क्या कर सकते हैं।

पोस्ट में यूजर ने बताया है कि यह फीस मिडिल क्लास नहीं अफोर्ड कर सकता है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।