रिहायशी इलाकों में बंदरों की समस्या इस देश में आम बात है। हमारे बीच बंदरों की मौजूदगी अब ऐसे हो गई है कि हर कोई उनसे डरता नहीं है। भले ही बंदर को हनुमान जी के स्वरूप में पूजा जाता है, लेकिन इनका हमला खतरनाक होता है। बंदर अक्सर बुजुर्ग व्यक्तियों या बच्चों पर हमला करते हैं और बंदर का काटना नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उससे कई जानलेवा बीमारियां होने की संभावना होती है। बंदर के हमले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बंदरों की फौज एक बुजुर्ग महिला पर हमला करती नजर आ रही है। वीडियो काफी डरा देने वाला है।
बंदरों के हमले से भाग नहीं पाई बुजुर्ग महिला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ की बत्रा कॉलोनी का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर बैठकर धूप सेक रही थी। तभी बंदरों का झुंड वहां आता है और अचानक से महिला पर हमला कर देता है। तीन-चार बंदर महिला से चिपट जाते हैं। कोई महिला के बाल खींचता है तो कोई हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर काट लेता है। महिला की उम्र इतनी ज्यादा थी कि वह बंदरों के हमले से बचने के लिए वहां से भाग नहीं पाईं। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह शोर मचाकर बंदरों को भगाया।
ऋषिकेश में नाइट वॉक पर निकले दो युवकों के सामने अचानक आया भालू, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
महिला की हालत बेहतर
बंदरों के इस हमले में महिला घायल हो गई जिसके बाद परिवार वाले तुरंत उस महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। महिला की हालत बेहतर, लेकिन वह इस घटना के बाद से दहशत में है। बंदरों का यह हमला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने घर के बाहर ही कुर्सी पर बैठी थी। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि यह घटना 26 दिसंबर 2025 की है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह घटना तो वाकई डराने वाली है। एक यूजर ने लिखा है कि आप सभी अपने बुजुर्गों का ख्याल रखें। वहीं एक अन्य यूजर ने तो कहा है कि इन बंदरों को गोली मार देनी चाहिए।
